Thursday 30 April 2020

लॉकडाउन में सोचिये कि कैसे निखरेगा आपका भविष्य


पूरी दुनिया अभी कोरोना का मार झेल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी जो हाल है वो तो है ही आने वाले समय में हालात और भी बद्तर हो सकते हैं। दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी, लाखों-करोड़ों लोग बेरोज़गार हो जाएंगे और इससे उबरने में दुनिया को सालों लगेंगे।


आज इस ब्लॉग में हम आपको ये बताएंगे कि अगर आपको पत्रकारिता में कैरियर बनाना है तो इस समय का कैसे सदुपयोग करना है। हम इस ब्लॉग में कुछ अच्छे और प्रीमियर मास कम्युनिकेशन संस्थानों के बारे में भी बताएंगे। हम ये भी बताएंगे कि आप फिलहाल अपने किन स्किल्स पर ध्यान दे सकते हैं।

·         किताबें पढ़िए
·         लिखने की प्रैक्टिस शुरू कीजिए
·         कहानियां पढ़िए
·         अलग-अलग लोगों के बारे में जानने की कोशिश कीजिये
·         सोशल मीडिया के ज़रिए उन लोगों से जुड़िये जो इस क्षेत्र में पहले से ही अच्छा कर रहे हैं
·         इतिहास के बेसिक्स पढिये
…..इत्यादि

तो ऊपर लिखी चीजों पर अगर आप आज से ध्यान देना शुरू कर देते हैं तो आगे चलकर ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

अब हम जानेंगे कि इस क्षेत्र में जाने के लिए आपको शुरुआत कैसे करनी है।
सबसे पहलेआपको किसी भी सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता संस्थान (Best Mass Communication College) में प्रवेश लेना होगा। किसी के पास शुरू से ही ये कौशल नहीं होता है। यह उस कॉलेज की जिम्मेदारी है जिसमें आप अपने बोर्ड की परीक्षा के बाद अध्ययन करेंगे। कॉलेज सबसे अच्छा मास कम्युनिकेशन कॉलेज (Best Journalism institute) होना चाहिए ताकि वे आपको पत्रकारिता की मूल बातें सिखा सकें। कुछ सर्वश्रेष्ठ मास मीडिया संस्थान आपके अध्ययन के पूरा होने के बाद या आपके पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के दौरान भी इंटर्नशिप प्रदान करते हैं। इसलिएअपने कॉलेज को चुनने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। तोआइए हम दिल्ली के कुछ सर्वश्रेष्ठ जन संचार संस्थानों (Best Journalism college in Delhi) पर नज़र डालते हैं

·         इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशनदिल्ली
·         माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालयनॉएडा
·         मास मीडिया रिसर्च सेंटरजामिया मिलिया इस्लामियानई दिल्ली
·         ईयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशननई दिल्ली  (IAAN School Of Mass Communication)
मास कम्युनिकेशन में एडमिशन लेते समयआपको सबसे अच्छा मीडिया कॉलेज (Best Media College in Delhi) चुनना होगा ताकि आपकी डिग्री योग्य हो। प्रवेश के लिए दिल्ली या भारत के शीर्ष मीडिया कॉलेजों (Best Mass Communication institute of Delhi) की खोज करते समय IAAN स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन भी आपकी पसंद हो सकता है।

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल
IAAN

No comments:

Post a Comment