Saturday 27 February 2021

आज जानिए टेक्नोलॉजी रिपोर्टिंग के बारे में

कौन लिखता है वो खबरें को मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट के बारे में होती हैं? कौन बताता है इनके फीचर और स्पेसिफिकेशंस? कौन करता है मोबाइलों के बारे में खबरे लीक? ऐसे ढेर सारे सवाल आपके दिमाग में तब उभरते होंगे जब आप टीवी या अखबारों में मोबाइल या तकनीक से जुड़ी खबरें देखते होंगे। आज इस ब्लॉग में हम इसी बारे में समझेंगे। हम देखेंगे कि इस क्षेत्र में जाने के लिए किन किन बेसिक स्किल्स और क्वालिफिकेशन की ज़रूरत होती है। अंत में हम दिल्ली के Best Media College के बारे में भी जानेंगे।


आजकल नए लोगों में ये क्षेत्र खूब तेज़ी से प्रचलित हो रहा है। 5G की तरफ तेजी से कदम बढ़ाता भारत तकनीक के मामले में भी नए अवसर प्रदान करता जा रहा है। अगर आपको तकनीक यानी कि मोबाइल, ऐप्स, लैपटॉप, सॉफ्टवेयर इत्यादि के बारे में बेसिक जानकारी है तो आप इस क्षेत्र में अवसर तलाश सकते हैं। हां, ये बात भी सच है कि आपकी बेसिक जानकारी कितनी भी हो, अगर आपको इसे लोगों तक पहुंचाना है तो कम्युनिकेशन स्किल पर भी काम करना होगा जिसमें कोई बेहतर मीडिया कॉलेज ही आपकी मदद कर सकता है। कॉलेज से डिग्री या डिप्लोमा हासिल करते वक्त आपको ये बताया जाएगा कि एक बड़े ऑडियंस तक अपनी बात मजबूती और शालीनता से कैसे पहुंचाई जाती है। यहां आपके पर्सनैलिटी पर भी साथ ही साथ में काम होगा।

डिग्री या डिप्लोमा करने के बाद इस क्षेत्र में या तो आप फ्रीलांस काम कर सकते हैं या किसी भी अच्छे संस्थान के साथ फुल टाइम जुड़ सकते हैं। 

आइये आपको देश के कुछ बेस्ट मास कम्युनिकेशन संस्थानों (Top Best Mass media Institutes) के बारे में बताते हैं।

 भारतीय जन संचार संस्थान (Indian Institute of Mass Communication)

इआन स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (IAAN School of Mass Communication)

A.J.K. Mass Communication Research Centre (JMI)

Xavier’s School of Communication

.. इत्यादि।

आप सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की खोज के दौरान दिल्ली स्थित IAAN School of Mass Communication के बारे में भी सोच सकते हैं।


All the best

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN

  

Thursday 25 February 2021

Lets think about this career option too

 With the plentiful demand for engineering and other technical fields, people are now looking for various creative fields to pursue their careers. Radio jockey aka RJ is one of the most ambitious and in-demand areas among the youth. Creativity, innovation, presence of mind, being forthright, etc. are essential for achieving excellence in this field.

Creation and Innovation

The most important aspect of being an RJ is to be creative and innovative in your approach. Remember this is not rocket science. You just need to be yourself and constantly grow as a person. The audience will stick to you only when you have your own unique style. Think differently Introspect and get that specialness in you and you are ready to roll.

Awareness and knowledge

Without excellent content, your creativity will be of no use. You need to update yourself about recent events in your country and the world. Optimal use of resources and reshaping it to present to the audience will definitely make an impact. This will also make you and your radio station reliable and resourceful.

Command on Language

Needless to say, this point is the first thing recruiters will check. You should have a good voice and a good command of the language of which you want to become RJ. The voice should be catchy and impressive at the same time. You don't have to fake anything, be comfortable and conquer the world through your words.

Good understanding of humor

People are attracted to people who have a good sense of humor. As an RJ, your voice should work magic and your intelligence will help you achieve it. Jokes, punch-lines and your speaking art will keep the audience hooked. You should be able to add funny elements to your speech instead of making it boring. Good satire will help you to make your audience crazy.

Connectivity

It is not the connectivity of your phone but your connectivity with people. You must be assertive and connect with people. You need to know about the city, people, culture and other aspects so that you can connect with the audience you are addressing. You should enjoy talking to people and forming a bond with them.

How to start?

First of All, you will have to take admission in any of the best mass media institutes. College must be the best media school so that they will be able to teach you the basics of Radio. Some best media colleges in Delhi also provide internships just after the completion of your study or during the last semester of your course. So, it is a very important step to choose your college. So, let us have a look at some best mass communication institutes in Delhi:-

1.           Indian Institute of Mass Communication (IIMC)

2.           IAAN School of Mass Communication (IAAN)

3.           AJK Mass Communication research center (JMI)

4.           Makhanlal Chaturvedi Rashtriya Patrakarita Vishwavidyalaya.

While seeking for admission in mass communication, you must choose the best media college so that your degree will be worthy. IAAN School of Mass Communication could also be your choice while searching for government approved media college for admission.

 

All the Best

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN

 

Wednesday 24 February 2021

बिज़नेस रिपोर्टिंग की दुनिया का रास्ता इधर से जाता है

क्या आपने कभी सोचा है सेंसेक्स निफ्टी शेयर बाज़ार की खबरें जो इतनी जटिल होती हैं उन्हें कौन आप तक पहुंचाता है। अखबारों में, इंटरनेट पर या फिर टीवी में अक्सर आप देखते होंगे कि बेहद ही सरल भाषा में बाज़ार कि खबरों को समझाया जा रहा होता है। लेकिन ये कौन लोग होते हैं, कहां से आते हैं ये लोग। क्या बिजनेस की खबरों को समझने की अलग पढ़ाई होती है? वो कौन सा कोर्स होता है? अक्सर आपके दिमाग में ये सवाल कौंधता होगा। कई बार आपको कोई मिल जाता होगा जिससे आप पूछ सकें और कई बार आपका संकोच आपको पूछने नहीं देता होगा।

                                          


आज इस ब्लॉग में हम ये जानेंगे कि बाजार की खबरें लिखने वाले लोगों को पढ़ाई कहां होती है? कैसे होती है और आप कैसे उन लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो सकते हैं। सबसे पहले ये देखते हैं कि अगर आपको एक बिजनेस बीट का पत्रकार बनना है तो आपके पास कौन कौन से बेसिक स्किल्स होने चाहिए।

 

v  वाणिज्य की समझ

v  एक्टिव लिस्टनर

v  कॉन्टेक्ट

v  प्रॉब्लम सॉल्वर

 

आपका पूरा भविष्य आप कहाँ एडमिशन लेते हैं इस बात पर निर्भर करता है। एडमिशन लेते समय ध्यान रखें कि कॉलेज कैसा है, कॉलेज की फैकल्टी कैसी है और वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है। प्लेसमेंट का भी ध्यान रखें बेहद ज़रूरी होता है। आइये आपको देश के कुछ बेस्ट मास कम्युनिकेशन संस्थानों (Top Best Mass mediaInstitutes) के बारे में बताते हैं।

 

v  भारतीय जन संचार संस्थान (Indian Institute of Mass Communication)

v  इआन स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (IAAN School of Mass Communication)

v  A.J.K. Mass Communication Research Centre (JMI)

v  Xavier’s School of Communication

.. इत्यादि।

उपर्युक्य उल्लेखित कॉलेज आपको बिज़नस रिपोर्टिंग कि दुनिया में जाने का मौका देंगे. वे आपको आपकी पढाई के दौरान इस खेत्र की बारीकियों को बेहद बारीकी से समझायेंगे. आपको एडमिशन से पहले बेहद ही सावधानी से कॉलेज का चयन करना होगा. कॉलेज के चयन के वक़्त इस बात का भी ध्यान रखिये कि उस कॉलेज के कितने अलुमिनी पहले से उस क्षेत्र में हैं. तो एडमिशन लेते समय इन ख़ास बातों का ख्याल रखे और देश के बेहतरीन मीडिया संस्थान(Best Media College) और बेहतरीन कोर्स में एडमिशन लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाइये।

 

भविष्य के लिए शुभकामनाएं,

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल



इयान

Saturday 20 February 2021

Read this blog if you have interest in writing

A writer is a mirror of society. The author has always been telling society its truth. Right from the tears of poor to political leaders communalism; the writer talks about everything. In any case, the writer has been pouring cold water in the heat of society with his writing. The author does not just hurt these evils but also talks about love. Whether there is a shirt button stuck in Mehbooba's cloak or a drop of tears falling in the mother's lap; The author has narrated every scene at different times through his words.

Today in this blog we will talk about what skills a writer should have. At the end of this blog, we will also see what you should keep in mind while taking admission in any mass communication college in the country.

 

What skills a writer should have: -

 

·         The art of viewing the event from a different perspective

·         Creative View

·         Ability to face Creative Block

·         Emotion

·         Fond of reading

 

First of all, you have to get admission in any best journalism college in Delhi. No one has these skills right from the beginning. It is the responsibility of the college in which you will study. The college should be the best mass communication college so that they can teach you the basics of writing. Some of the best mass media institutes offer internships after the completion of your studies or even during the last semester of your course. Therefore, it is an important step to choose your college. So, let us take a look at some of the best media college in Delhi.

 

1. Indian Institute of Mass Communication (IIMC)

2. IAAN School of Mass Communication

3. AJK Mass Communication research center (JMI)

4. Makhanlal Chaturvedi Rashtriya Patrakarita Vishwavidyalaya.

 

While taking admission in Mass Communication, you have to choose the best media college so that your degree is eligible. IAAN School of Mass Communication may also be your choice when searching for top media colleges in Delhi or India for admission.

 

All the best

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN 

Friday 19 February 2021

कल इसी तकनीक का है

 मोबाइल पत्रकारिता, इस नाम से आप वाकिफ ज़रूर होंगे। पिछले 3-4 सालों में इस टर्म ने जितनी ख्याति पायी है शायद ही किसी और टर्म ने पायी हो। मोबाइल पत्रकारिता का मतलब मोबाइल/स्मार्टफोन के माध्यम से की जाने वाली पत्रकारिता ही है। इसमें मोबाइल पर वीडियो शूट होता है, मोबाइल पर ही एडिट किया जाता है और मोबाइल के माध्यम से ही पब्लिश कर दिया जाता है। मोबाइल पत्रकारिता को ही मोबाइल जर्नलिज्म कहते हैं और इसी के लिए एक टर्म इस्तेमाल किया जाता है 'मोजो'


आज इस ब्लॉग में जानेंगे कि मोबाइल पत्रकारिता में अपना भविष्य कैसे बनाया जा सकता है, दिल्ली में बेस्ट जर्नलिज्म कॉलेज (Best Journalism College in Delhi) कौन से हैं जिनसे पढ़ाई कर के आप डिग्री/डिप्लोमा ले सकते हैं और इसमें शुरुआत करते वक़्त आप कितनी तनख्वाह की अपेक्षा कर सकते हैं।

कब और कैसे करनी है शुरुआत?

किसी भी चीज़ को शुरू करने का कोई तय समय नहीं होता है। आप कभी भी शुरुआत कर सकते हैं और कहने वाले कहते भी हैं कि 'जब जागो तभी सवेरा'। इसमें शुरुआत करने के लिए आपके पास 3 चीजें होनी ज़रूरी हैं:-

स्मार्टफोन

ट्राइपॉड

माइक (जो मोबाइल से कनेक्ट हो सके)

तो बस इन तीन चीजों के साथ आप शुरुआत कर सकते हैं लेकिन आपको कब क्या पब्लिश करना है, कैमरेके सामने कैसे बोलना है, खबरों का चयन कैसे करना है इत्यादि समझना बेहद ज़रूरी होगा। बिना इसकी समझ के आप शुरुआत तो कर लेंगे लेकिन रेस में बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएंगे।

इन चीजों को समझने के लिए आपको कोई डिग्री/डिप्लोमा लेना होगा जहां वे आपके अंदर इन चीजों की समझ विकसित कर पाएं। इसके लिए आपको किसी मीडिया जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट (Media Journalism Institute) में दाखिला लेना होगा। अगर दिल्ली के कुछ बेस्ट मीडिया कॉलेज (One of the best media college in Delhi) की बात करें तो IIMC, Jamia, IAAN जैसे संस्थान हैं, जहां आप एडमिशन लेकर ना सिर्फ डिग्री और डिप्लोमा ले सकते हैं बल्कि पत्रकारिता की मूलभूत बातें भी समझ सकते हैं।

कितनी होगी पहली सैलरी?

किसी भी बेस्ट मीडिया कॉलेज (Best Media College) से पढ़ाई पूरी होने के बाद आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं। बड़े चैनल्स जैसे NDTV, ETV Bharat इत्यादि मोजो पर ही निर्भर हैं। इन संस्थान में जब आप शुरुआत करेंगे तो आपकी शुतुआति तनख्वाह 18-23 हज़ार तक होगी जो आपके अनुभव के साथ बढ़ती जाएगी।

 

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

IAAN

Wednesday 17 February 2021

Try your luck in this field only if you have potential

 Today in this blog we will know who is a sports journalist, what skills should be in him and how can a student become a sports journalist.

Who is a Sports Journalist?

The journalists who carry the news of sports to us are called sports journalists. Whether it is news of win-loss, or news of a player getting injured, news of a player getting tied up in marriage, news of upcoming matches… all such news is delivered to us by a sports journalist.

What is required to become a sports journalist?

Now we will try to understand through pointers what skills you must have to become a sports journalist.

·         Sports information

·         Facts related to them

·         Players must know their names

·         Rules of the game

·         Writing

·         Communication skills

·         Presentation skill

.. And so on

How to start?

To make your career in creative writing first of All, you will have to take admission in any of the best mass mediainstitutes. College must be the top best media college so that they will be able to teach you the basics of this field. Some best media colleges in Delhi also provide internships just after the completion of your study or during the last semester of your course. So, it is a very important step to choose your college. So, let us have a look at some best mass communicationinstitutes in Delhi:-

1.           Indian Institute of Mass Communication (IIMC)

2.           IAAN School of MassCommunication (IAAN)

3.           AJK Mass Communication research center (JMI)

4.           Makhanlal Chaturvedi Rashtriya Patrakarita Vishwavidyalaya.

While seeking for admission in mass communication, you must choose the best media college so that your degree will be worthy. IAAN School of Mass Communication could also be your choice while searching for government approved media college for admission.

How much will the salary be?

Salary in the field of journalism depends on experience. When you go into the industry as a fresher, then you have to give your services in the name of the Internship first. After completion of this period, according to your performance, the institute offers you a job. In the initial period, your salary can be between 15,000 to 20,000 which increases with time.

All The Best

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN

Tuesday 16 February 2021

अभिनय: जीवन जीने कि कला

अभिनय का मतलब केवल बॉलीवुड या हॉलीवुड नहीं है। इसमें बहुत गहराई है  इसमें डूबने के बाद, आपके जीने का नज़रिया बदल जाएगा। जब आप अभिनय शुरू करते हैं, तो यह समझ में आता है कि अभिनय सिर्फ ग्लैमर नहीं है, यह सिर्फ चकाचौंध नहीं है, बल्कि आत्मा को एक आध्यात्मिक कला देने की प्रक्रिया है।

हालांकि यह सच है कि ज्यादातर लोग और खासकर युवा वर्ग चमक, नाम और पैसा देखकर अभिनय के प्रति आकर्षित होते हैं, लेकिन जो कुछ भी आप स्क्रीन पर देखते हैं, वह वास्तव में एक बहुत बड़ी टीम का प्रयास है, यह उनकी इकठ्ठा मेहनत का प्रोडक्ट है। जो कलाकार दर्शकों को कहानी का संदेश भेजते हैं, वे भी उसी टीम का हिस्सा मात्र होते हैं।

लेकिन क्योंकि एक अभिनेता का काम मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा होता है, यह एक बहुत ही जटिल काम है क्योंकि इसमें आप खुद को भूल जाते हैं और कुछ और बन जाते हैं, कुछ और बन जाते हैं, जो आप वास्तविक जीवन में नहीं हैं, जो आप नहीं सीखते हैं। अपने आप से अलग हो तो आप किसी अन्य चरित्र में फिट नहीं हो सकते। यह एक अजनबी की तरह काम करने का एक तरीका है, जिसमें आप दूसरे शरीर में प्रवेश करते हैं और फिर उसी के अनुसार अपनी भावनाओं और भाव भंगिमाओं को प्रकट करते हैं।




जब आप अभिनय से जुड़ जाते हैं तो हर बार जब आप खुद को प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो आपको विभिन्न प्रकार के चरित्र भी निभाने पड़ते हैं, जो आपके जैसे नहीं होते हैं, इसलिए अभिनय करना सीखते समय आप खुद से और दूसरे तरीके से अलग होना सीखते हैं। इंसान बनने के लिए, हम दूसरे लोगों की भावनाओं को गहराई से समझना शुरू करते हैं।

आप एक से कई होने लगते हैं, यह आपके जीवन का विस्तार है। इस प्रक्रिया में, आपको कई तरह के पात्रों के साथ बातचीत करनी होती है, जबकि अन्य पात्रों के साथ संवाद करना और खुद को कई पात्रों के साथ जीना, आप खुद से बात करना सीखते हैं, खुद से बात करना शुरू करते हैं।

इसीलिए ओशो ने कहा- "अभिनय सबसे आध्यात्मिक पेशा है और सभी आध्यात्मिक व्यक्ति अभिनेता के अलावा कुछ नहीं हैं। पूरी पृथ्वी उनका रंगमंच है, और पूरा जीवन एक नाटक के अलावा कुछ नहीं है!"

इसीलिए ओशो ने कहा- "अभिनय सबसे आध्यात्मिक पेशा है और सभी आध्यात्मिक व्यक्ति अभिनेता के अलावा कुछ नहीं हैं। पूरी पृथ्वी उनका रंगमंच है, और पूरा जीवन एक नाटक के अलावा कुछ नहीं है!"

How to Start:

इसमें आगे जाने के लिए सबसे पहले, आपको किसी भी सर्वश्रेष्ठ एक्टिंग संस्थान (Best media College) में प्रवेश लेना होगा। किसी के पास शुरू से ही ये कौशल नहीं होता है। यह उस कॉलेज की जिम्मेदारी है जिसमें आप अपने बोर्ड की परीक्षा के बाद अध्ययन करेंगे। कॉलेज सबसे अच्छा मास कम्युनिकेशन कॉलेज (Best Journalism institute) होना चाहिए ताकि वे आपको एक्टिंग की मूल बातें सिखा सकें।  इसलिए, अपने कॉलेज को चुनने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

एक्टिंग कॉलेज में एडमिशन लेते समय, आपको सबसे अच्छा मीडिया कॉलेज चुनना होगा ताकि आपकी डिग्री योग्य हो। प्रवेश के लिए दिल्ली या भारत के शीर्ष मीडिया कॉलेजों (Best Mass Communication institute of  Delhi) की खोज करते समय IAAN स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन भी आपकी पसंद हो सकता है।

 

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN 

Monday 15 February 2021

एक नज़र इस क्षेत्र की ओर भी घुमाइए

अगर आप खबरों के कीड़ें हैं और खबर के पीछे की खबर जानने में बेहद ही रूचि रखते हैं, अगर घर में अखबार आते ही उसे चट कर जाते हैं, अगर करंट अफेयर्स वाले सवालों के जवाब आपके दिमाग में रहते हैं और अगर हिंदी लिखने और पढ़ने का बहुत शौक़ है तो जनाब हिंदी पत्रकारिता बस आपके लिए ही बनी है। एक सर्वे के मुताबिक़ भारतीय मीडिया इंडस्ट्री हर साल 10.55% की दर से वृद्धि कर रही है जबकि पूरी दुनिया की मीडिया की ग्रोथ रेट सिर्फ 4.2% ही है। ये नंबर्स ये बताने के लिए काफी हैं कि भारतीय मीडिया में भविष्य कितना उज्जवल है। इस ब्लॉग के ज़रिये हम आपको बताएँगे कि पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए आपको क्या करना होगा और कैसे आप हिंदी पत्रकारिता में अपनी चमक बिखेर सकते हैं।


सबसे पहली और ज़रूरी चीज़ ये है कि आप देश के किसी अच्छे मास कम्युनिकेशन कॉलेज (Best Mass Communication College) से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा इत्यादि की पढ़ाई करें। अच्छे और प्रीमियर मास मीडिया कॉलेज (Premier Mass Media Institutes)  ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा करने के तुरंत बाद ही आपको कहीं न कहीं इंटर्नशिप या जॉब इत्यादि दिला देते हैं बशर्ते आपकी कॉलेज में परफॉरमेंस अच्छी हो। तो आइये एक नज़र डालते हैं देश के बेहतरीन मीडिया संस्थानों (Best Journalism Institutes) पर:-

Ø  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली

Ø ईयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली (IAAN School Of Mass Communication)

Ø  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय, भोपाल

Ø  मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

तो अगर आप इन संस्थानों से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपकी करियर बनाने की चिंता आधी हो जायेगी।

आपकी डिग्री या डिप्लोमा पूरी होने के बाद आप किन वर्टिकल्स में चमक सकतें उसपर भी ज़रा एक नज़र डालते हैं।

Ø  प्रिंट:- प्रिंट में पत्रकार बनने के बाद आप किसी अखबार में काम करेंगे, जैसे जनसत्ता और दैनिक जागरण इत्यादि। शुरूआती दौर में आप एक इंटर्न या रिपोर्टर के तौर पर इन संस्थानों से जुड़ सकते हैं और उसके बाद इंडस्ट्री के मानकों के अनुसार आपका प्रमोशन और अप्रैज़ल होता रहेगा।

Ø  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया:- चूँकि हम हिंदी पत्रकारिता की बात कर रहे हैं तो उस लिहाज़ से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सबसे बेहतरीन उदाहरण आज तक, NDTV, इंडिया टीवी इत्यादि हैं। यहां आप प्रोडूसर, एंकर, स्क्रिप्ट राइटर और रिपोर्टर के तौर पर जुड़ सकते हैं।

Ø  वेब मीडिया:- आजकल सबसे ज्यादा वेब मीडिया का ही चलन है जो वेबसाइट और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से चलता है। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण ETV भारत और लल्लनटॉप हैं।

Ø  रेडियो:- रेडियो में सीधे तौर पर प्राइवेट न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स तो नहीं है लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर ख़बरें दिखाई जाती हैं और इन्हें भी पत्रकारिता के लोगों की आवश्यकता होती है।

तो ये थे कुछ संस्थान और पत्रकारिता से जुड़े कुछ क्षेत्र जहाँ आप करियर बना सकते हैं। कल आएंगे एक नए ब्लॉग के साथ। आपको आपके अग्रिम भविष्य इ लिए ढेर साड़ी शुभकामनाएं।

 

All the Best


 

Saturday 13 February 2021

Do you have interest in fashion?

Are you always updated with latest trends of fashion? Do you know each and every big brands that make trends? Do you know how to set fashion trends in market? If you have answers to all these questions in very positive way the I will must say that you have been made for Fashion Journalism.



Everybody doesn't know about fashion and upcoming trends, If you have keen idea regarding this, then you can try your career in Fashion Journalism. Let's try to understand what fashion journalism really is. Fashion journalism may be defined as the journalism in which we talk about fashion, fashion sense, celebrities setting trends, etc., Reporting, Filing stories on these topics are the main work of a fashion journalist.

Skills of Fashion Journalist.
Lets have a look at the skills which you must have if you are going to give a try in Fashion Journalism. Main basic skills are:-

1) He/She must have good communication skill
2) He/She must be socially aware
3) He/She must have a good knowledge of social media
4) Should have good computer skills etc.,

So, these are the basic skills one must have if He/she is trying to enter in the field of Fashion Journalism. Nobody has these skills from very starting. It is the responsibility of the college in which you will be studying after your board's exam. College must be the best mass communication college so that they will be able to teach you the basics of fashion journalism. Some best mass media institutes also provide internships just after the completion of your study or during the last semester of your course. So, it is a very important step to choose your college. So, let us have a look at some best mass communication institutes in Delhi:-

1. Indian Institute of Mass Communication (IIMC)
2. AJK Mass Communication research center (JMI)
3. Makhanlal Chaturvedi Rashtriya Patrakarita Vishwavidyalaya.

While seeking for admission in mass communication, you must choose best  media college  so that your degree will be worthy. IAAN School of Mass Communication could also be your choice while searching for top best media colleges in Delhi or India for admission.


All the best,
Afzaal Ashraf Kamaal