Monday 1 February 2021

डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में है बड़ा मौका.. लपक लीजिए

 आपने लोगों को अक्सर ये कहते हुए सुना होगा कि डिजिटल मीडिया ही भविष्य है। आज इस ब्लॉग में माध्यम से आपके दिमाग की कइ ग़लतफहमियां क्लियर होंगी। इस ब्लॉग में हम ये भी जानने और समझने की कोशिश करेंगे कि इस क्षेत्र में कैसे एंट्री पाई जा सकती है।

सबसे पहले तो आपको दिमाग में ये साफ करना होगा कि सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम चला लेना डिजिटल मीडिया को समझना नहीं है। देश के कई संस्थान सिर्फ डिजिटल मीडिया के कोर्स के नाम पर लाखों रुपए झटक लेते हैं लेकिन पूरा ज्ञान, अच्छी समझ और उस क्षेत्र में प्लेसमेंट देने वाले संस्थान बहुत सीमित हैं। दिल्ली में कुछ Best Media college हैं जो इस तरह का कोर्स प्रदान करते हैं। उन best media school में एक IAAN School of Mass Communication भी है जो इस क्षेत्र में एक अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है।

दिल्ली के best mass media institute SEO, पे पर क्लिक सिस्टम, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग इत्यादि को बेहद अच्छे ढंग से पढ़ाते व समझाते हैं।

 


इन चीजों को समझने के लिए आपको कोई डिग्री/डिप्लोमा लेना होगा जहां वे आपके अंदर इन चीजों की समझ विकसित कर पाएं। इसके लिए आपको किसी मीडिया जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट (Media Journalism Institute) में दाखिला लेना होगा। अगर दिल्ली के कुछ बेस्ट मीडिया कॉलेज (One of the best media college in Delhi) की बात करें तो IIMC, Jamia, IAAN जैसे संस्थान हैं, जहां आप एडमिशन लेकर ना सिर्फ डिग्री और डिप्लोमा ले सकते हैं बल्कि DIGITAL MEDIA MANAGEMENT की मूलभूत बातें भी समझ सकते हैं।

इस समय में जब शॉर्ट वीडियो ऐप्स की मार्केट में भरमार है तो निश्चित सी बात है कि उन्हें लोग भी चाहिए होंगे। वे दरअसल डिजिटल मीडिया में समझ रखने वाले लोगों को प्रिफर करते हैं।

दिल्ली का IAAN School of Mass Communication इस क्षेत्र में बच्चों को काम करने का मौका देता है। इस संस्थान के एल्युमिनी देश के बड़े शॉर्ट वीडियो ऐप्स में बड़े पदों पर कार्यरत हैं। वे जब भी कॉलेज आते हैं तो अपने इंडस्ट्री से जुड़े अनुभव बच्चों के साथ ज़रूर साझा करते हैं।

 

आपको भविष्य के लिए शुभकामनाये

अफजाल अशरफ कमाल

IAAN

No comments:

Post a Comment