Saturday, 27 February 2021

आज जानिए टेक्नोलॉजी रिपोर्टिंग के बारे में

कौन लिखता है वो खबरें को मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट के बारे में होती हैं? कौन बताता है इनके फीचर और स्पेसिफिकेशंस? कौन करता है मोबाइलों के बारे में खबरे लीक? ऐसे ढेर सारे सवाल आपके दिमाग में तब उभरते होंगे जब आप टीवी या अखबारों में मोबाइल या तकनीक से जुड़ी खबरें देखते होंगे। आज इस ब्लॉग में हम इसी बारे में समझेंगे। हम देखेंगे कि इस क्षेत्र में जाने के लिए किन किन बेसिक स्किल्स और क्वालिफिकेशन की ज़रूरत होती है। अंत में हम दिल्ली के Best Media College के बारे में भी जानेंगे।


आजकल नए लोगों में ये क्षेत्र खूब तेज़ी से प्रचलित हो रहा है। 5G की तरफ तेजी से कदम बढ़ाता भारत तकनीक के मामले में भी नए अवसर प्रदान करता जा रहा है। अगर आपको तकनीक यानी कि मोबाइल, ऐप्स, लैपटॉप, सॉफ्टवेयर इत्यादि के बारे में बेसिक जानकारी है तो आप इस क्षेत्र में अवसर तलाश सकते हैं। हां, ये बात भी सच है कि आपकी बेसिक जानकारी कितनी भी हो, अगर आपको इसे लोगों तक पहुंचाना है तो कम्युनिकेशन स्किल पर भी काम करना होगा जिसमें कोई बेहतर मीडिया कॉलेज ही आपकी मदद कर सकता है। कॉलेज से डिग्री या डिप्लोमा हासिल करते वक्त आपको ये बताया जाएगा कि एक बड़े ऑडियंस तक अपनी बात मजबूती और शालीनता से कैसे पहुंचाई जाती है। यहां आपके पर्सनैलिटी पर भी साथ ही साथ में काम होगा।

डिग्री या डिप्लोमा करने के बाद इस क्षेत्र में या तो आप फ्रीलांस काम कर सकते हैं या किसी भी अच्छे संस्थान के साथ फुल टाइम जुड़ सकते हैं। 

आइये आपको देश के कुछ बेस्ट मास कम्युनिकेशन संस्थानों (Top Best Mass media Institutes) के बारे में बताते हैं।

 भारतीय जन संचार संस्थान (Indian Institute of Mass Communication)

इआन स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (IAAN School of Mass Communication)

A.J.K. Mass Communication Research Centre (JMI)

Xavier’s School of Communication

.. इत्यादि।

आप सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की खोज के दौरान दिल्ली स्थित IAAN School of Mass Communication के बारे में भी सोच सकते हैं।


All the best

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN

  

No comments:

Post a Comment