Monday 15 February 2021

एक नज़र इस क्षेत्र की ओर भी घुमाइए

अगर आप खबरों के कीड़ें हैं और खबर के पीछे की खबर जानने में बेहद ही रूचि रखते हैं, अगर घर में अखबार आते ही उसे चट कर जाते हैं, अगर करंट अफेयर्स वाले सवालों के जवाब आपके दिमाग में रहते हैं और अगर हिंदी लिखने और पढ़ने का बहुत शौक़ है तो जनाब हिंदी पत्रकारिता बस आपके लिए ही बनी है। एक सर्वे के मुताबिक़ भारतीय मीडिया इंडस्ट्री हर साल 10.55% की दर से वृद्धि कर रही है जबकि पूरी दुनिया की मीडिया की ग्रोथ रेट सिर्फ 4.2% ही है। ये नंबर्स ये बताने के लिए काफी हैं कि भारतीय मीडिया में भविष्य कितना उज्जवल है। इस ब्लॉग के ज़रिये हम आपको बताएँगे कि पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए आपको क्या करना होगा और कैसे आप हिंदी पत्रकारिता में अपनी चमक बिखेर सकते हैं।


सबसे पहली और ज़रूरी चीज़ ये है कि आप देश के किसी अच्छे मास कम्युनिकेशन कॉलेज (Best Mass Communication College) से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा इत्यादि की पढ़ाई करें। अच्छे और प्रीमियर मास मीडिया कॉलेज (Premier Mass Media Institutes)  ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा करने के तुरंत बाद ही आपको कहीं न कहीं इंटर्नशिप या जॉब इत्यादि दिला देते हैं बशर्ते आपकी कॉलेज में परफॉरमेंस अच्छी हो। तो आइये एक नज़र डालते हैं देश के बेहतरीन मीडिया संस्थानों (Best Journalism Institutes) पर:-

Ø  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली

Ø ईयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली (IAAN School Of Mass Communication)

Ø  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय, भोपाल

Ø  मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

तो अगर आप इन संस्थानों से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपकी करियर बनाने की चिंता आधी हो जायेगी।

आपकी डिग्री या डिप्लोमा पूरी होने के बाद आप किन वर्टिकल्स में चमक सकतें उसपर भी ज़रा एक नज़र डालते हैं।

Ø  प्रिंट:- प्रिंट में पत्रकार बनने के बाद आप किसी अखबार में काम करेंगे, जैसे जनसत्ता और दैनिक जागरण इत्यादि। शुरूआती दौर में आप एक इंटर्न या रिपोर्टर के तौर पर इन संस्थानों से जुड़ सकते हैं और उसके बाद इंडस्ट्री के मानकों के अनुसार आपका प्रमोशन और अप्रैज़ल होता रहेगा।

Ø  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया:- चूँकि हम हिंदी पत्रकारिता की बात कर रहे हैं तो उस लिहाज़ से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सबसे बेहतरीन उदाहरण आज तक, NDTV, इंडिया टीवी इत्यादि हैं। यहां आप प्रोडूसर, एंकर, स्क्रिप्ट राइटर और रिपोर्टर के तौर पर जुड़ सकते हैं।

Ø  वेब मीडिया:- आजकल सबसे ज्यादा वेब मीडिया का ही चलन है जो वेबसाइट और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से चलता है। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण ETV भारत और लल्लनटॉप हैं।

Ø  रेडियो:- रेडियो में सीधे तौर पर प्राइवेट न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स तो नहीं है लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर ख़बरें दिखाई जाती हैं और इन्हें भी पत्रकारिता के लोगों की आवश्यकता होती है।

तो ये थे कुछ संस्थान और पत्रकारिता से जुड़े कुछ क्षेत्र जहाँ आप करियर बना सकते हैं। कल आएंगे एक नए ब्लॉग के साथ। आपको आपके अग्रिम भविष्य इ लिए ढेर साड़ी शुभकामनाएं।

 

All the Best


 

No comments:

Post a Comment