Saturday, 27 June 2020

परीक्षाओं के नतीज़े आ गए? अब आगे का सोचिये

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप ने पूरी दुनिया को  अपने घरों में कैद कर दिया है। भारत सरकार ने भी इशारों इशारों में ये बता दिया है कि अब हमें इसके साथ जीना सीखना होगा। तो आप लोग लॉकडाउन के दौरान आप अपने घरों में हैं; घरों में है तो आपके पास फालतू समय है; फालतू समय है मतलब आपके पास करने को कुछ भी नहीं है; तो आज इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दिनों आप अपने करियर को लेकर कैसे सजग सहज रूप से सोच सकते हैं। इस ब्लॉग में हम ये बताएंगे कि कैरियर के बारे में कैसे सोच सकते हैं।




किस क्षेत्र में जाना है?

सबसे पहले आपको ये निर्णय लेना होगा कि आप किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। चाहे इंजिनीयरिंग हो, मेडिकल या फिर पत्रकारिता; हर क्षेत्र में आपके लिए तमाम अवसर हैं। हम चूंकि खासतौर पर पत्रकारिता की बात करते हैं तो इस ब्लॉग में भी हम पत्रकारों की ही बात करेंगे।

पत्रकारिता का क्षेत्र

‌अगर आप पत्रकारिता के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आप अभी से अपने मिशन में लग जाइये। इस क्षेत्र में जाने के लिए सबसे बेसिक चीज़ लिखना और पढ़ना है। रोज़ाना कम से कम 500 शब्द लिखने की प्रैक्टिस करें। वो कहते हैं ना कि 'करत-करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान'। तो अभ्यास करते रहिए, अभ्यास बहुत ज़रूरी है। साथ ही साथ आपको करंट अफेयर्स पर भी पैनी नज़र रखनी होगी।
‌अब खास बात, एडमिशन। इसके लिये आपको देश के बेहतरीन मीडिया संस्थान (Best Media Institute)  में एडमिशन लेने होगा। देश या दिल्ली के किसी भी मीडिया संस्थान (Top best media college in Delhi) से डिग्री या डिप्लोमा लेने के साथ ही साथ एक पत्रकार बनने की ओर अग्रसर हो जाते हैं। 

घर पर रहें, सुरक्षित रहें

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल
IAAN

Friday, 26 June 2020

This can also be a career option for you if you are a Mass Communication Aspirant

In the film industry, Producer means the one who invests his money to produce the film but it is not same in the media industry or news industry. In media industry producer is like a director who directs the news. An anchor works on the direction of the producer. Bulletins are divided with the producers. In this blog, we will look at JD of News Producer, Some best college and way to start your career in the industry.


What does a TV Producer do?

The work of TV Producer is a bit broad. Let's have a look at what he does:
· Writing, editing, organizing scripts for TV


·Running the teleprompter in newscasts


·Assisting the editor by making shot selections


·Gathering information, stories, and pieces from team members throughout the day.


·Collaborating with news director to select and prioritise content


·Adding stories and elements that will make the broadcast more attractive
So, these will be the responsibilities if you are working as a producer in any of the news organizations.


How to start?

First of All, you will have to take admission in any of the best journalism institute. Nobody knows the above-mentioned responsibilities from their birth. Nobody has these skills from very starting. It is the responsibility of the college in which you will be studying after your board's exam. College must be the best mass communication college so that they will be able to teach you the basics of producer. Some best mass media institutes also provide internships just after the completion of your study or during the last semester of your course. So, it is a very important step to choose your college. So, let us have a look at some best mass communication institutes in Delhi:-

1. Indian Institute of Mass Communication (IIMC)


2. AJK Mass Communication research center (JMI)


3. Makhanlal Chaturvedi Rashtriya Patrakarita Vishwavidyalaya.


4. IAAN School of Mass Communication (IAAN)


While seeking for admission in mass communication, you must choose the best media college so that your degree will be worthy. IAAN School of Mass Communication could also be your choice while searching for top best media colleges in Delhi  or India for admission.


What salary can you expect?

You can expect a very good salary from starting. The only thing which is necessary is to work with great and big organizations. Small media houses pay very less salary to their employees. If you will be starting your career from reputed media house, then you can expect 15-20 Thousand per month just after completion of your studies. It increases with the experience.

Stay Home, Stay Safe


Afzaal Ashraf Kamal
IAAN

Thursday, 25 June 2020

क्या है 'मोजो', क्या आने वाला समय मोजो का ही है?

मोबाइल पत्रकारिता, इस नाम से आप वाकिफ ज़रूर होंगे। पिछले 3-4 सालों में इस टर्म ने जितनी ख्याति पायी है शायद ही किसी और टर्म ने पायी हो। मोबाइल पत्रकारिता का मतलब मोबाइल/स्मार्टफोन के माध्यम से की जाने वाली पत्रकारिता ही है। इसमें मोबाइल पर वीडियो शूट होता है, मोबाइल पर ही एडिट किया जाता है और मोबाइल के माध्यम से ही पब्लिश कर दिया जाता है। मोबाइल पत्रकारिता को ही मोबाइल जर्नलिज्म कहते हैं और इसी के लिए एक टर्म इस्तेमाल किया जाता है 'मोजो'।

आज इस ब्लॉग में जानेंगे कि मोबाइल पत्रकारिता में अपना भविष्य कैसे बनाया जा सकता है, दिल्ली में बेस्ट जर्नलिज्म कॉलेज (Best Journalism College in Delhi) कौन से हैं जिनसे पढ़ाई कर के आप डिग्री/डिप्लोमा ले सकते हैं और इसमें शुरुआत करते वक़्त आप कितनी तनख्वाह की अपेक्षा कर सकते हैं।


कब और कैसे करनी है शुरुआत?

किसी भी चीज़ को शुरू करने का कोई तय समय नहीं होता है। आप कभी भी शुरुआत कर सकते हैं और कहने वाले कहते भी हैं कि 'जब जागो तभी सवेरा'। इसमें शुरुआत करने के लिए आपके पास 3 चीजें होनी ज़रूरी हैं:-


स्मार्टफोन
ट्राइपॉड
माइक (जो मोबाइल से कनेक्ट हो सके)


तो बस इन तीन चीजों के साथ आप शुरुआत कर सकते हैं लेकिन आपको कब क्या पब्लिश करना है, कैमरेके सामने कैसे बोलना है, खबरों का चयन कैसे करना है इत्यादि समझना बेहद ज़रूरी होगा। बिना इसकी समझ के आप शुरुआत तो कर लेंगे लेकिन रेस में बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएंगे।


इन चीजों को समझने के लिए आपको कोई डिग्री/डिप्लोमा लेना होगा जहां वे आपके अंदर इन चीजों की समझ विकसित कर पाएं। इसके लिए आपको किसी मीडिया जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट (Media Journalism Institute) में दाखिला लेना होगा। अगर दिल्ली के कुछ बेस्ट मीडिया कॉलेज (One of the best media college in Delhi) की बात करें तो IIMC, Jamia, IAAN जैसे संस्थान हैं, जहां आप एडमिशन लेकर ना सिर्फ डिग्री और डिप्लोमा ले सकते हैं बल्कि पत्रकारिता की मूलभूत बातें भी समझ सकते हैं।


कितनी होगी पहली सैलरी?

किसी भी बेस्ट मीडिया कॉलेज (Best Media College) से पढ़ाई पूरी होने के बाद आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं। बड़े चैनल्स जैसे NDTV, ETV Bharat इत्यादि मोजो पर ही निर्भर हैं। इन संस्थान में जब आप शुरुआत करेंगे तो आपकी शुतुआति तनख्वाह 18-23 हज़ार तक होगी जो आपके अनुभव के साथ बढ़ती जाएगी।

घर पर रहें, स्वस्थ रहें


अफ़ज़ाल अशरफ कमाल
IAAN

Tuesday, 23 June 2020

This beat of reporting is in list of top trending these days

Crime reporting is an area of ​​journalism that helps you wash some colors from your life-vision lens, so you can see clearly. Crime reporting gets you closer to some of the most horrific and often baffling tasks in humans. You can understand the capacity of a human mind and the things that he can think and do.


Many crime journalists around the world have reached stardom due to their sensational crimes, for example, the 1987 Bofors scandal which broke Chitra Subramaniam-Duella and N. Ram reported for The Hindu.

If you think crime reporting is an area you should go to because you love law and order and binge-watching criminal MInds, then you want to take a halt and read on some inside knowledge of the area:

Okay, we are the protagonists of our stories, but when it comes to reporting on an ongoing criminal case you are not. Who could it be, you wonder? Police for obvious reasons. Books and films put sensational journalists and freelance intellectuals as the main crime solvers, but this is not how the world works.

As a crime reporter, you have to run after the police station to find out if they have found a new conclusion. You also have to report everything to the state police. Benefits of this situation Once trust and trust have developed between you and the police, he/she can call you at first when there is breaking news!

How you can start?

First of All, you will have to take admission in any of the best mass media institutes. College must be the top best mass media institutes so that they will be able to teach you the basics of Crime Reporting. Some best media colleges in Delhi also provide internships just after the completion of your study or during the last semester of your course. So, it is a very important step to choose your college. So, let us have a look at some mass communication institutes in Delhi:-

 

v  Indian Institute of Mass Communication (IIMC)

v  AJK Mass Communication research center (JMI)

v  Makhanlal Chaturvedi Rashtriya Patrakarita Vishwavidyalaya.

v  IAAN School of Mass Communication (IAAN)


While seeking for admission in mass communication, you must choose the best media college so that your degree will be worthy. IAAN School of Mass Communication could also be your choice while searching for government approved media college for admission.

 

Stay Home, Stay Safe

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN


Monday, 22 June 2020

पत्रकार बनना है? ये ब्लॉग पूरा पढिये

पत्रकारिता शब्द से तो आप वाकिफ ही होंगे। आजकल तो ये टर्म वैसे भी ट्रेंडिंग मार्केट में खूब ट्रेंड होता रहता है। आज इस ब्लॉग में हम जानने की कोशिश करेंगे कि एक पत्रकार बनने के लिए आपको क्या करना होगा। इस ब्लॉग के अंत में हम दिल्ली के कुछ बेहतरीन मीडिया संस्थान (best media institute of Delhi) को जानने की कोशिश करेंगे।

 लोग आजकल सिर्फ दिखने पर फोकस करते हैं कि एन-केन-प्रकारेण वो टीवी पर दिख जाए, किसी ठीक-ठाक चैनल में उन्हें नौकरी मिल जाये इत्यादि लेकिन बिना अभ्यास के इन चैनलों में जाने वाले लोगो की रिपोर्टिंग की क्लिप्स ट्विटर पर वायरल होती हैं। 

अगर आप इस साल किसी भी पत्रकारिता संस्थान (best mass communication institutes) में एडमिशनलेने वाले हैं तो लॉकडाउन का फायदा उठाइये और अभी से ही अपने स्किल्स पर काम करना शुरु कीजिये।

मैं हमेशा एक बात सुनता आया हूँ कि 'दिखने से पहले लिखना ज़रूरी होता है', तो आप लिखने का अभ्यास करना शुरू कीजिए। हो सकता है कि शुरुआत में आपको खुद का लिखा खुद ही पसंद ना आये लेकिन प्रैक्टिस के साथ ये निखरता जाएगा। इसके साथ साथ आप किताबें पढ़ने शुरू कीजिये। पढ़ने से भी आपकी स्किल्स बेहतरीन होती है।

आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले अगर लिखने और पढ़ने की आदत डाल लेंगे तो आगे से रास्ता आपजे लिए थोड़ा आसान ज़रूर हो जाएगा।

आइये अब एक नज़र दिल्ली के कुछ कॉलेजेस पर डाल लेते हैं। 

कॉलेज सबसे अच्छा मास कम्युनिकेशन कॉलेज (Best Journalism institute) होना चाहिए ताकि वे आपको पत्रकारिता की मूल बातें सिखा सकें। कुछ सर्वश्रेष्ठ मास मीडिया संस्थान आपके अध्ययन के पूरा होने के बाद या आपके पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के दौरान भी इंटर्नशिप प्रदान करते हैं। इसलिए, अपने कॉलेज को चुनने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। तो, आइए हम दिल्ली के कुछ सर्वश्रेष्ठ जन संचार संस्थानों (Best Journalism college in Delhi) पर नज़र डालते हैं


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय, नॉएडा

मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

ईयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली (IAAN)


मास कम्युनिकेशन में एडमिशन लेते समय, आपको सबसे अच्छा मीडिया कॉलेज (Best Media College in Delhi) चुनना होगा ताकि आपकी डिग्री योग्य हो। प्रवेश के लिए दिल्ली या भारत के शीर्ष मीडिया कॉलेजों (Best Mass Communication institute of  Delhi) की खोज करते समय IAAN स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन भी आपकी पसंद हो सकता है।

 

 घर रहें, सुरक्षित रहें

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

IAAN


Friday, 19 June 2020

फिल्म इंडस्ट्री भी है एक अच्छा करियर विकल्प

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री यानी कि बॉलीवुड 565 मिलियन डॉलर (3500 करोड़ रूपये) की इंडस्ट्री है। भारत में हज़ारों छात्र ऐसे होते हैं जो मास कम्युनिकेशन की दुनिया में मात्र इसी वजह से आते हैं कि वो फिल्मी दुनिया में जा सकें। तो आज आप इस ब्लॉग में जानेंगे कि मास कम्युनिकेशन के ज़रिये बॉलीवुड में कैसे जाया जा सकता है। बॉलीवुड में जाने के कौन कौन से द्वार होते हैं? कौन सा कॉलेज या कौन सा कोर्स आपकी सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं? ये सब हम समझने की कोशिश करेंगे।


इसके लिए सबसे बेसिक और ज़रूरी चीज़ ये है कि आप देश के किसी  Best Media Institute से कोई भी डिग्री या डिप्लोमा हासिल करें। मेरी राय में ये बेहतर होगा कि आप किसी सरकारी संस्थान से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट (Government approved media institute) से ही डिग्री या डिप्लोमा करें। आपका ये कदम आपको पछताने का मौका नहीं देगा और तब देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आपके डिग्री या डिप्लोमा की मान्यता होगी।

आइये अब उन द्वार के बारे में बात करते हैं जिनके माध्यम से आप फिल्मी दुनिया में जा सकते है :-

Script Writer:- स्क्रिप्ट फिल्म की आत्मा होती है। बिना स्क्रिप्ट के कोई भी फिल्म बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकता। वह एक कहानीकार है जो पूरी कहानी को हर एक विवरण के साथ सुनाता है। शॉट चयन, कैमरा एंगल और गानों का प्लेसमेंट स्क्रीनप्ले राइटर का निर्णय है, इसलिए, यदि आप एक अच्छे कहानीकार और लेखक हैं, तो स्क्रिप्ट राइटिंग केवल आपके लिए बनाया गया क्षेत्र है। दिल्ली के कुछ सर्वश्रेष्ठ मास कम्युनिकेशन इंस्टीट्यूट (Best mass communication institute in Delhi) डिग्री या डिप्लोमा  करने के लिए बेहतरीन हैं क्यूंकि वे स्क्रिप्ट लेखन के बारे में बहुत कुछ सीखाते हैं

DOP (Director of Photography):- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कहानी कितनी अच्छी है अगर DOP अच्छा ना हो तो वह फिल्म को बर्बाद कर सकता है। DOP कैमरे के चालक दल का प्रमुख है और वह शॉट्स को तय करने और अंतिम रूप देने के लिए निर्देशक के साथ समन्वय करता है। इसलिए, यदि आप फ़ोटो क्लिक करना पसंद करते हैं और वीडियो शूट करना चाहते हैं, तो DOP का क्षेत्र आपके लिए ही बना है।

Casting Director:- वह भूमिका के अनुसार पात्रों का निर्माण करता है। कास्टिंग निर्देशक एक फिल्म में सभी भूमिकाओं के लिए अभिनेताओं की कास्टिंग को व्यवस्थित और सुविधाजनक बनाते हैं।

Director:- मुझे कहना होगा कि निर्देशक फिल्म के पूरे और एकमात्र कर्ता-धर्ता होते हैं। हर एक निर्णय सेट पर निर्देशक का ही होता है। अपने करियर को दिशा में आगे बढ़ाने के लिए, आपको Best electronic mass media institute में से एक में प्रवेश लेना चाहिए। हर संस्थान आपको निर्देशन की मूल वर्णमाला सिखाएगा।


घर रहें, सुरक्षित रहें

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

IAAN


Thursday, 18 June 2020

Passed Senior Secondary? This blog is for you..

Are you into your board exams this year? Are you afraid of thinking about what to do after the 12th? We are here to vanish all your fears about your career. Read this blog till last if you wanna know what you can do in Mass Communication. No matter what are your subjects in the 12th, be it PCM, PCB, Humanities or Commerce, You should consider career opportunities in the field of Mass Communication too.

 

What is Mass Communication?

In simple words, we can say that the way of communicating with the masses is known as Mass Communication. You can opt for graduation in Mass communication if you want to make a career in this. But before deciding anything you must have knowledge about what it is and what are the job opportunities in this field.

 

Career Opportunities in Mass Media

v  Media Industry: Journalist, Cameraman, News Producer, Correspondent, Graphic Designer, etc.,

v  Entertainment Industry: Director, Assistant Director (AD), Scriptwriter, Cinematographer, Art Director, etc.,

v  Radio Industry: Radio Jockey (RJ), Sound Engineer, Scriptwriter, Editor, Show Producer, etc.,

v  Public Relations & Advertising Industry: Event manager, Brand manager, Media planners, PR specialists, Creative Designers, etc.

 

How to get into it?

One of the best ways is to take admission in one of the best Mass Communication colleges of India. Delhi is the hub of the Media industry so you can consider the best journalism college in Delhi. The Indian media industry is growing at very fast speed and this is the reason that from the last few years the number of students taking admission in these courses has been rapidly increased. According to some surveys and research, the Indian Media and Entertainment industry made 19.59 billion US Dollars and it is expected that it will touch 37.55 billion US Dollars by 2021. You know, these numbers are showing the future and career growth in this field. If you are wondering which media institute you should choose, you can just google 'Mass Communicationinstitute in Delhi', 'Journalism College in Delhi', 'Premier Mass Communication Institute in Delhi', etc.,

In my opinion, the IAAN School of Mass Communication is also one of the best Media institutes of Delhi. You can consider this study center of the Makhanlal Chaturvedi University of Journalism too while seeking admission in premier mass media Institutes.

 

Stay Home, Stay Safe

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN


Wednesday, 17 June 2020

अगर आपकी हिन्दी अच्छी है तो ये हो सकते हैं आपके भविष्य के लिए अच्छा विकल्प

हम इस ब्लॉग के ज़रिये ये बताने और समझाने की कोशिश करेंगे कि आप हिन्दी पत्रकारिता में अपना भविष्य कैसे देख सकते हैं और कौन से वो बेहतरीन कॉलेज (best media colleges in Delhi) हैं जहाँ आप एडमिशन ले सकते हैं। अगर आप खबरों के कीड़ें हैं और खबर के पीछे की खबर जानने में कुछ ज़्यादा ही रूचि रखते हैं, अगर घर में न्यूज़पेपर आते ही उसे पूरा पढ़ जाते हैं, अगर करंट अफेयर्स वाले सवालों के जवाब आपके दिमाग में घुमते रहते हैं और अगर हिन्दी लिखने और पढ़ने का अच्छा ख़ासा शौक़ है तो जनाब हिन्दी पत्रकारिता बस आपके लिए ही बनी है। एक सर्वे के मुताबिक़ भारतीय मीडिया इंडस्ट्री हर साल 10.55% की दर से ग्रोथ कर रही है जबकि पूरी दुनिया की मीडिया की ग्रोथ रेट सिर्फ 4.2% ही है। ये आंकड़ें ये बताने के लिए काफी हैं कि भारतीय मीडिया में भविष्य कितना उज्जवल होने वाला है। इस ब्लॉग के ज़रिये हम आपको बताएँगे कि पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए आपको क्या करना होगा और कैसे आप हिन्दी पत्रकारिता में अपनी चमक बिखेर सकते हैं।

 

 

क्या करना है सबसे ज़रूरी?

सबसे पहली और ज़रूरी चीज़ ये है कि आप देश के किसी अच्छे मास कम्युनिकेशन कॉलेज (Best Mass Communication College) से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा इत्यादि की पढ़ाई करें। अच्छे और प्रीमियर मास मीडिया कॉलेज (Premier Mass Media Institutes)  ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा करने के तुरंत बाद ही आपको कहीं न कहीं इंटर्नशिप या जॉब इत्यादि दिला देते हैं बशर्ते आपकी कॉलेज में परफॉरमेंस अच्छी हो। तो आइये एक नज़र डालते हैं देश के बेहतरीन मीडिया संस्थानों (Best Journalism Institutes) पर:-

 

v  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली

v  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय, भोपाल

v  मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

v  ईयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली (IAAN School Of Mass Communication)

 

तो अगर आप इन संस्थानों से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपकी करियर बनाने की चिंता आधी हो जायेगी।

 

कौन-कौन से क्षेत्र बने हैं आपके लिए?

आपकी डिग्री या डिप्लोमा पूरी होने के बाद आप किन वर्टिकल्स में चमक सकतें उसपर भी ज़रा एक नज़र डालते हैं।

v  प्रिंट:- प्रिंट में पत्रकार बनने के बाद आप किसी अखबार में काम करेंगे, जैसे जनसत्ता और दैनिक जागरण इत्यादि। शुरूआती दौर में आप एक इंटर्न या रिपोर्टर के तौर पर इन संस्थानों से जुड़ सकते हैं और उसके बाद इंडस्ट्री के मानकों के अनुसार आपका प्रमोशन और अप्रैज़ल होता रहेगा।

v  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया:- चूँकि हम हिन्दी पत्रकारिता की बात कर रहे हैं तो उस लिहाज़ से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सबसे बेहतरीन उदाहरण आज तक, NDTV, इंडिया टीवी इत्यादि हैं। यहां आप प्रोडूसर, एंकर, स्क्रिप्ट राइटर और रिपोर्टर के तौर पर जुड़ सकते हैं।

v  वेब मीडिया:- आजकल सबसे ज्यादा वेब मीडिया का ही चलन है जो वेबसाइट और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से चलता है। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण ETV भारत, क्विंट, वायर और लल्लनटॉप हैं।

v  रेडियो:- रेडियो में सीधे तौर पर प्राइवेट न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स तो नहीं है लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर ख़बरें दिखाई जाती हैं और इन्हें भी पत्रकारिता के लोगों की आवश्यकता होती है।

तो ये थे कुछ संस्थान और पत्रकारिता से जुड़े कुछ क्षेत्र जहाँ आप करियर बना सकते हैं। कल आएंगे एक नए ब्लॉग के साथ। आपको आपके अग्रिम भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

घर रहें, सुरक्षित रहें

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

IAAN


Tuesday, 16 June 2020

How can you make your career in the field of advertising?

There are many kinds of advertising and to successfully reach your targeted audiences, it's necessary to define the advertising methods and platforms to be used. to maximize returns, you would like to decide on the platform that may allow you to reach a bigger segment of audiences multiple times which also at cost-effective rates. Being creative along with your ad material can facilitate your increase your reach and engagement yet as you maybe succeeded in leaving a long-lasting impression on your audiences.

 

To choose the simplest advertising method, we've briefed the highest 6 differing types of advertising and also the major styles of advertising.

6 Styles of Advertisement

 

1. Online

There are many online channels like website, blog, etc., which provides an inexpensive thanks to advertising your offerings. you'll be able to improve your computer program rankings or run paid ad campaigns to extend the reach of the marketing message. It also helps you to measure the effectiveness of your campaigns.

 

2. Newspaper

This is one in all the foremost effective traditional advertising methods. you'll feature a little or full-page display ad or provides a newspaper advertisement within the specific classified column. this kind of advertising will allow you to reach a bigger audience. there are no clear thanks to gauging the reach of the cause published within the newspaper.

 

3. Television

Marketers love this kind of advertising as they'll reach diversified audiences. Although it's one in all the foremost expensive varieties of advertising, it's effective similarly, specifically, in generating brand awareness and building a brand. the tv ad is charged supported various factors like the length of the ad which maybe 20, 30, or 60 seconds; the TV show and its TRP, timeslot, etc.

 

4. Radio

If you recognize your targeted audience must be being attentive to the radio, then this advertising method is often really effective. Radio ads are often cheaper than television ads, but equally effective thanks to its creativity. If you recognize your targeted audiences hear a selected station or two, you better relay ad thereon channel only to avoid wasting money yet increase reach.

 

5. Magazine

This advertising platform is one in all those rare styles of advertising that serve a targeted audience with a selected interest. as an example, a sports magazine are read by sports lovers, sponsors, etc. this can be also one in all the foremost effective styles of advertising because it can allow you to specialize in a selected interest in addition as increase the memorization ratio with frequent ads within the same magazine.

 

6. On the wheel advertising

This is one of the newest types of advertising. it's also called on the go and transit advertising. you'll be able to put your advertising banners on auto, cab, and other vehicles that give space to the market on rent. one of the normal advertising methods, called, cycle marketing is additionally this manner of advertising.

 

How to start?

To make your career in Advertising, first of All, you will have to take admission in any of the best mass media institutes. College must be the top best mass media institutes so that they will be able to teach you the basics of Advertising. Some best media colleges in Delhi also provide internships just after the completion of your study or during the last semester of your course. So, it is a very important step to choose your college. So, let us have a look at some best mass communication institutes in Delhi:-

 

v  Indian Institute of Mass Communication (IIMC)

v  AJK Mass Communication research center (JMI)

v  Makhanlal Chaturvedi Rashtriya Patrakarita Vishwavidyalaya.

v  IAAN School of Mass Communication (IAAN)

 

While seeking for admission in mass communication, you must choose the best media college so that your degree will be worthy. IAAN School of Mass Communication could also be your choice while searching for government approved media college for admission.

 

How much will you get as salary?

Salary in the field of journalism depends on experience. When you go into the industry as a fresher, then you have to give your services in the name of the Internship first. After completion of this period, according to your performance, the institute offers you a job. In the initial period, your salary can be between 15,000 to 20,000 which increases with time.

 

Stay Home, Stay Safe

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN


Monday, 15 June 2020

कौन होता है कॉपीराइटर और ऐसे आप बन सकते हैं एक सफल कॉपीराइटर?

हर काम की तरह, लेखन में भी स्वयं को प्रेरित रखने के लिए आत्म-अनुशासन, आत्म-जागरूकता और निरंतरता की आवश्यकता होती है। एक बार जब आप अपनी इच्छा को दृढ़ संकल्प में बदल देते हैं, तो आइये सबसे पहले कॉपीराइटर के मूल कर्तव्यों को समझने की कोशिश करते हैं।

निष्पक्ष रूप से न्याय करना सीखें: जब आप कॉपी राइटिंग की दुनिया में प्रवेश करते हैं, तो आपका मुकाबला उनलोगों से होगा जो लोग इस दुनिया में पहले से अपना नाम बना चुके हैं। इसकी वजह से आपको डरना नहीं है बल्कि खुद के लेखन को उनसे बढ़िया बनाना है।

 

कौन से स्किल्स बनाते हैं आपको एक अच्छा कॉपीराइटर:

यहां उन स्किल्स की एक सूची दी गई है जो कॉपी राइटिंग में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के पास होने चाहिए। सभी सर्वश्रेष्ठ जनसंचार कॉलेज (Best Mass Communication College) इन स्किल्स पर काम करते हैं। इसलिए सबसे अच्छे मास मीडिया संस्थानों Best Mass Media Institute में से एक में प्रवेश लेना आवश्यक है। आइए कुछ बुनियादी स्किल्स पर एक नज़र डालें और उसके बाद कुछ प्रमुख जनसंचार संस्थानों (Premier Mass Communication Institute) पर नज़र डालेंगे।

v  भाषा पर अच्छी पकड़

v  अच्छी शब्दावली का ज्ञान

v  सुनने का कौशल

v  अनुसंधान कौशल

v  जिज्ञासा

v  मामले के दूसरे पहलु को देखने की क्षमता

 

शुरुआत कब, कैसे और कहाँ से करें?

चिंता मत कीजिये। किसी के पास शुरुआत से ही ये स्किल्स नहीं होते हैं। यह उस कॉलेज की जिम्मेदारी है जिसमें आप अपने बोर्ड की परीक्षा के बाद अध्ययन करेंगे। कॉलेज का प्रमुख जन मीडिया संस्थान (Best Media College) होना चाहिए कि वे आपको कॉपी राइटिंग के मूल सिद्धांतों को पढ़ाने में सक्षम होंगे। अपने कॉलेज को चुनने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। तो चलिए, दिल्ली में कुछ सरकारी जन संचार संस्थानों Government approved media college पर एक नज़र डालते हैं: -

 

v  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली

v  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय, नॉएडा

v  मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

v  ईयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली (IAAN School Of Mass Communication, IAAN)

 

तो ये थे कुछ संस्थान और कॉपीराइटिंग के स्किल्स जिनकी मदद से आप करियर बना सकते हैं। कल आएंगे एक नए ब्लॉग के साथ। आपको आपके अग्रिम भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

घर रहें, सुरक्षित रहें

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

IAAN