23 मार्च से पहले शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि कोरोना महामारी हमें अपने घरों में इस तरह से क़ैद कर देगी। कोरोना ने हर क्षेत्र को बुरी तरह से प्रभावित किया है। शिक्षा व्यवस्था भी उन्हीं में से एक है। एक तरफ जहाँ युजीसी और शिक्षा मंत्रालय फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं वहीँ दूसरी तरफ बाकी सेमेस्टर के विद्यार्थिओं को बिना परीक्षा लिए पास कर देने की बात कह दी गयी है। आज इस ब्लॉग में हम समझने की कोशिश करेंगे की देश के मीडिया कॉलेजेस किस तरह से सिलेबस पूरा करा रहे हैं और नए आने वाले विद्यार्थिओं के लिए क्या तैयारियां हैं।
मास कम्युनिकेशन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग बहुत मायने रखती है। आम दिनों में तो छात्र शिक्षक की मौजूदगी में रिपोर्टिंग एंकरिंग इत्यादि की प्रैक्टिस करते हैं लेकिन अब दिल्ली के कुछ Best media School ने इसे डिजिटल रूप दे दिया है। बच्चों को व्हाट्सप्प और मेल के ज़रिये एक टॉपिक दिया जाता है और बच्चे खुद से उस टॉपिक पर एंकरिंग या रिपोर्टिंग की वीडियो बना कर भेजते हैं और फिर फैकल्टी उन्हें उनकी कमियां बताते हैं और ये बताने की कोशिश करते हैं कि कहाँ-कहाँ इम्प्रूवमेंट किया जा सकता है।
वहीं दिल्ली के कुछ मीडिया कॉलेज (Media College in Delhi) ज़ूम और गूगल मीट इत्यादि पर क्लासेज ले रहे हैं जिससे तय समय पर सिलेबस ख़त्म किया जा सके। दिल्ली के कुछ पत्रकारिता संस्थान (Journalism institute in Delhi) तो सिलेबस पूरी तरह से खत्म कर चुके हैं जिनमें IAAN School of Mass Communication भी एक है।
अब एडमिशंस की बात करते है। आम दिनों में जुलाई के अंतिम सप्ताह में किसी Top Best Media colleges in Delhi India में एडमिशन मिलना बेहद ही मुश्किल होता है लेकिन 12वीं के परिणामों में हुई देरी के कारण एडमिशन का प्रोसेस अभी तक चल रहा है। कोरोना की वजह से बच्चों के दिमाग में एक बात बार-बार कौंध रही होगी की ऐसे में एडमिशन कराने के लिए दिल्ली या किसी अन्य शहर में जाना खतरा भरा है तो उसके लिए भी कुछ कॉलेजेस ने उपाय निकाल लिया है। दिल्ली के नई फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित इयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन ने Contactless Admission की व्यवस्था की है जिसमें आप बिना किसी व्यक्ति के कांटेक्ट में आये एडमिशन ले सकेंगे। वहीँ इयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन का ये भी कहना है कि उन्होंने कैंपस को पूरी तरह से कोरोना सिक्योर रखा है। कॉलेज में आने वाले हर व्यक्ति की पहले स्क्रीनिंग की जाती है तभी उसे परिसर में प्रवेश दिया जाता है।
तो इस मुश्किल वक़्त में आपका एक साल बर्बाद ना हो इसके लिए कॉलेजेस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। बाकी हम आशा करते हैं कि देश-दुनिया में जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे।
आपको अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं
अफ़ज़ाल अशरफ कमाल
इयान
No comments:
Post a Comment