Tuesday, 24 August 2021

आप तक यूँ पहुँचती हैं खबरें

खबरें कहाँ से निकलती हैंकौन उन्हें आप तक लाता है? खबरों के घटित होने और उन्हें आप तक पहुँचने में कितना सफ़र करना होता है? कौन खबरें लिखता है? अक्सर आप ये ज़रूर सोचते होंगे. आगे आप ये समझेंगे और अंत में बेहतरीन मीडिया स्कूल के बारे में भी जानेंगे.  

आज इस ब्लॉग में आपको इसी सवाल का जवाब मिलेगा। सिलसिलेवार ढंग से हम न्यूज़ लिखने वालों को समझेंगे और अंत में ये समझने को कोशिश करेंगे कि आप इस क्षेत्र में कैसे जा सकते हैं और कैसे अपना भविष्य निखार सकते हैं।


टीवी में, अखबारों में, डिजिटल पे और रेडियो पे जो भी खबरें आती हैं उन्हें अलग लोग लिखते हैं। इन सभी माध्यमों का लेखन भिन्न होता है। ऐसा नहीं हो सकता कि जो टीवी के लिए लिखा गया है उसे हम अखबार में छाप दें या फिर को अखबार के लिए लिखा गया है उसे रेडियो पर पढ़ दें। तो सबसे पहली बात तो यही ध्यान में रखनी होगी कि हर तरह का लेखन अपने आप में अलग होता है। जब आप किसी BestMedia College से पढ़ाई करेंगे तो वे आपको ये सारी चीज़ें बहुत विस्तार से समझाएंगे।

दिल्ली का ही एक Best Media School जो कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित है IAAN School of Mass Communication बहुत बेहतरीन तरीके से बच्चों में मीडिया के प्रति समझ विकसित करता है।

government approved media college
में हर तरह का मीडिया लेखन, उसका स्ट्रक्चर, तरीका, फॉर्मेट ना सिर्फ समझाया जाता है बल्कि बार बार प्रैक्टिस के माध्यम से किसी भी छात्र का निपुण बनाया जाता है। वो कहते हैं ना कि 'करत-करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान'। तो बस इतना समझ लीजिए कि प्रैक्टिस के माध्यम से ही आप इस तरह के लेखन में निपुण बन सकते हैं।

आप शुरू से ही बहुत अच्छे वेतन की उम्मीद कर सकते हैं। छोटे मीडिया हाउस अपने कर्मचारियों को बहुत कम वेतन देते हैं। यदि आप एक अच्छे और प्रतिष्ठित मीडिया हाउस से अपना करियर शुरू कर रहे हैं, तो आप अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद प्रति माह 15-20 हजार की उम्मीद कर सकते हैं। यह अनुभव के साथ बढ़ता जाता है। शुरू के 3-6 महीने अगर आपकी किसी अच्छे संस्थान को इंटर्नशिप के तौर पर दे देते हैं तो इससे आपकी मीडिया इंडस्ट्री में ना सिर्फ पहचान बन जाती है बल्कि आगे काम मिलने में भी आसानी होती है।

आपको अग्रिम भविष्य कि शुभकामनाएं
अफजाल अशरफ कमाल
IAAN

 

No comments:

Post a Comment