Tuesday, 5 October 2021

मास कम्यूनिकेशन की चादर बहुत बड़ी है

क्या आपने कभी सोचा है कि मीडिया की पढ़ाई करने वाले लोग कहां-कहां काम कर सकते हैं। क्या आपने कभी मीडिया के छात्रों के लिए निकलने वाले विज्ञापनों को ध्यान से देखा है? अक्सर लोगों को ये मुगालता रहता है कि अगर कोई मीडिया की पढ़ाई करता है या कर रहा है तो वो सिर्फ एंकर या रिपोर्टर बन सकता है। कुछ लोग बहुत सोचते हैं तो अखबारों का ध्यान उन्हें आता है। हम इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज़ मीडिया के नए विकल्पों के बारे में आपको बताते हैं। हमारी ये कोशिश है कि बच्चों और बच्चों के पैरेंट्स के दिमाग में जो भ्रम बैठा हुआ है उसे तोड़ा जाए।

ये बात सच है कि देश के Best Media College आपको आपकी पढ़ाई के दौरान अलग-अलग विकल्पों के बारे में ना सिर्फ बताते है बल्कि उनमें आपको अपना कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। वहीं कुछ कॉलेज देश के Best MediaSchooहोने का दावा तो करते हैं लेकिन बाद में ये दावे खोखले नजर आते हैं।
बिंदुवार ढंग से समझिए कि मास कम्युनिकेशन के छात्रों ने पास क्या क्या विकल्प होते हैं:-

            ·  न्यूज़ इंडस्ट्र

·  पब्लिक रिलेशन

·  एडवरटाइजिंग

·  बॉलीवुड इंडस्ट्री

·  म्यूजिक वर्ल्ड

·  फोटोग्राफी

·  रेडियो

·  पब्लिशिंग एंड प्रिंटिंग

·  डिस्क जॉकी

·  राइटिंग

·  इवेंट मैनेजमेंट


...
इत्यादि

ये लिस्ट और भी लंबी होती चली जाएगी यदि इन क्षेत्रों के बारे में थोड़ा सा विस्तार करें। तो सबसे पहले तो आपको अपनी ये गलतफहमी दूर करनी चाहिए कि मास कम्युनिकेशन में सीमित मौके हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस क्षेत्र में असीमित मौके हैं और कोई भी अपने आप को बहुत बेहतरीन तरीके से निखार सकता है। दिल्ली का एक government approved media college जो कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित है IAAN School of Mass Communication बहुत कायदे से बच्चों को उनके भविष्य के प्रति जागरूक करता है। इस संस्थान के मीडिया इंडस्ट्री में 5000 एल्युमिनी हैं जो बेहद आसानी से अपने जूनियर्स को अपने क्षेत्र में काम करने का मौका देते हैं।

ये ऐसा क्षेत्र है जिसमें असीमित मौके हैं, खूब एक्सपोजर है, दुनिया देखने का मौका है और सो कॉल्ड 9-5 की जॉब भी नहीं है। इसमें खूब एडवेंचर है।


आपको भविष्य के लिए शुभकामनाये
अफजाल अशरफ कमाल
IAAN 

No comments:

Post a Comment