Tuesday, 9 February 2021

मीडिया की पढ़ाई के बाद इस क्षेत्र में जाने का है मौका

 वीडियो एडिटिंग, इस शब्द से आप सब बखूबी वाकिफ होंगे। हम सब रोजाना कोई न कोई वीडियो ज़रूर देखते हैं। चाहे TV पर देखें, यूट्यूब पर, किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर या किसी ऑनलाइन लर्निंग साइट पर। हम रोज़ किसी न किसी रूप में वीडियो देख रहे होते हैं, लेकिन क्या हमने कभी सोचा कि इस वीडियो के पीछे किसकी कितनी मेहनत होती है। अगर एक वीडियो के सभी एलिमेंट्स की बात की जाए तो ये ब्लॉग बेहद लंबा खिंच जाएगा, तो आज इस ब्लॉग में हम वीडियो एडिटिंग और वीडियो एडिटर की बात करेंगे। हम ये देखेंगे कि आपको वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए क्या करना चाहिए, आप कैसे इस क्षेत्र में जा सकते हैं और हम ये भी समझने की कोशिश करेंगे कि इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए कौन-कौन से कौशल होने अहम हैं।

कौन से स्किल्स बनाते हैं एक बेहतरीन वीडियो एडिटर:-

v  वीडियो की समझ

v  सिनेमाटोग्राफी की समझ

v  कंप्यूटर की जानकारी

v  टेकसेवी

v  डिजिटल एक्टिवनेस

v  नए-नए होने वाले अप्डेट्स की जानकारी

…..इत्यादि

अब हम ये जानने और समझने की कोशिश करेंगे कि अगर कोई छात्र या कोई व्यक्ति इस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो उसकी शुरुआत कैसे और कहां से करना है।

सबसे पहले, आपको किसी भी सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता संस्थान (Best Mass Communication College) में प्रवेश लेना होगा। किसी के पास शुरू से ही ये कौशल नहीं होता है। यह उस कॉलेज की जिम्मेदारी है जिसमें आप अपने बोर्ड की परीक्षा के बाद अध्ययन करेंगे। कॉलेज सबसे अच्छा मास कम्युनिकेशन कॉलेज

होना चाहिए ताकि वे आपको वीडियो एडिटिंग की मूल बातें सिखा सकें। कुछ सर्वश्रेष्ठ मास मीडिया संस्थान आपके अध्ययन के पूरा होने के बाद या आपके पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के दौरान भी इंटर्नशिप प्रदान करते हैं। इसलिए, अपने कॉलेज को चुनने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

मास कम्युनिकेशन में एडमिशन लेते समय, आपको सबसे अच्छा मीडिया कॉलेज (Best Media College) चुनना होगा ताकि आपकी डिग्री योग्य हो। प्रवेश के लिए दिल्ली या भारत के शीर्ष मीडिया कॉलेजों की खोज करते समय IAAN स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन भी आपकी पसंद हो सकता है।

आपको भविष्य के लिए शुभकामनाये

अफजाल अशरफ कमाल

IAAN

Monday, 8 February 2021

Way to detect a good media college

This is one of those topics which I repeat again & again. We can write many blogs till students won't be aware of these things. Many students in this world are victims of education fraud. They are bound to take admission in some fraudulent private college with fake promises. They realize that they fell into a trap but when it's too late. There are many colleges in India that promise that they are the best but in reality, they aren't. Today, In this blog we will be telling you about things that you should keep in mind while taking admission to any college. Since this blog is for media students so we will be covering things about the best media college.

Infrastructure is the most important part of any media college. Infrastructure only decides whether college is worth taking admission or not. Some things are very basic that make a college the best media college i.e., Teleprompter, Different Cameras, at least a computer lab, and some Apple systems for video editing and basic graphic designing. These basic devices make a college premier media college of that city.

Placement is a very important thing that means without it your degree or your studies are meaningless. Any best media institute offers at least an internship after your degree or diploma. While taking admission, decide with the college management how much they will help in getting a job or internship after completion of studies. Since Delhi is the hub of media studies and media houses, so, I will suggest you take admission to the best media institute in Delhi. Studying in Delhi will help you to grab internships and jobs very easily.

You will be able to learn something only if there is a good faculty is coming to teach you in the college. Mostly, media colleges tie-up with anchors of different channels, video editors of different news channels, producers, etc., to take classes. Since they are working in their respective fields and having years of experience helps the students to grab a lot of knowledge from them. So, if you are seeking admission to any media college then make sure who will be teaching you after taking admission.

Practical Training: Academic studies in the field of media do not matter as much as practical training. The nuances of reporting, precautions are taken during writing, lanterns used by anchors, etc. are all part of practical training. Whatever you learn in the name of academic studies, when you go to work in the field, that work will not come. That is why, while taking admission in any college, take special care of how much attention is given to practical training.

IAAN School of Mass Communication could also be your choice while searching for government approved Media College for admission.

All the Best

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN 

Friday, 5 February 2021

मास कम्युनिकेशन से जुड़े कई भ्रम इस ब्लॉग के बाद टूटेंगे

क्या आपने कभी सोचा है कि मीडिया की पढ़ाई करने वाले लोग कहां-कहां काम कर सकते हैं। क्या आपने कभी मीडिया के छात्रों के लिए निकलने वाले विज्ञापनों को ध्यान से देखा है? अक्सर लोगों को ये मुगालता रहता है कि अगर कोई मीडिया की पढ़ाई करता है या कर रहा है तो वो सिर्फ एंकर या रिपोर्टर बन सकता है। कुछ लोग बहुत सोचते हैं तो अखबारों का ध्यान उन्हें आता है। हम इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज़ मीडिया के नए विकल्पों के बारे में आपको बताते हैं। हमारी ये कोशिश है कि बच्चों और बच्चों के पैरेंट्स के दिमाग में जो भ्रम बैठा हुआ है उसे तोड़ा जाए।

ये बात सच है कि देश के Best Media College आपको आपकी पढ़ाई के दौरान अलग-अलग विकल्पों के बारे में ना सिर्फ बताते है बल्कि उनमें आपको अपना कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। वहीं कुछ कॉलेज देश के Best Media School होने का दावा तो करते हैं लेकिन बाद में ये दावे खोखले नजर आते हैं।

बिंदुवार ढंग से समझिए कि मास कम्युनिकेशन के छात्रों ने पास क्या क्या विकल्प होते हैं:-

·         न्यूज़ इंडस्ट्री

·         पब्लिक रिलेशन

·         एडवरटाइजिंग

·         बॉलीवुड इंडस्ट्री

·         म्यूजिक वर्ल्ड

·         फोटोग्राफी

·         रेडियो

·         पब्लिशिंग एंड प्रिंटिंग

·         डिस्क जॉकी

·         राइटिंग

·         इवेंट मैनेजमेंट

... इत्यादि

ये लिस्ट और भी लंबी होती चली जाएगी यदि इन क्षेत्रों के बारे में थोड़ा सा विस्तार करें। तो सबसे पहले तो आपको अपनी ये गलतफहमी दूर करनी चाहिए कि मास कम्युनिकेशन में सीमित मौके हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस क्षेत्र में असीमित मौके हैं और कोई भी अपने आप को बहुत बेहतरीन तरीके से निखार सकता है। दिल्ली का एक government approved media college जो कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित है IAAN School of Mass Communication बहुत कायदे से बच्चों को उनके भविष्य के प्रति जागरूक करता है।

इस संस्थान के मीडिया इंडस्ट्री में 5000 एल्युमिनी हैं जो बेहद आसानी से अपने जूनियर्स को अपने क्षेत्र में काम करने का मौका देते हैं।

ये ऐसा क्षेत्र है जिसमें असीमित मौके हैं, खूब एक्सपोजर है, दुनिया देखने का मौका है और सो कॉल्ड 9-5 की जॉब भी नहीं है। इसमें खूब एडवेंचर है।

Just give it a try and we know that you won't regret.

आपको भविष्य के लिए शुभकामनाये

अफजाल अशरफ कमाल

IAAN 

Thursday, 4 February 2021

Who can be a Newspaper Editor?

One of the interesting career opportunities is being an editor. Anyone who has graduated can pursue his/her career in journalism and mass communication. Many students may have a standard question: a way to become an editor in chief. However, you wish to be told major facts associated with the responsibilities of an editor within the newspaper, so you'll build a successful career as an editor.

Before answering your question, “how to be a newspaper editor”, I would like to explain the foremost duties of an editor so you get a good idea about your job role together with the available options if you decide on this career path:

The major role of an editor is reviewing the ultimate version of content delivered by writers for publishing within the newspaper.

An editor in chief is responsible to test all facts and validate the data to create sure the reality is that the only thing conveyed within the paper.

He evaluates content for its language and grammar as he must assure the news to be published isn't biased towards anyone.

·         Editor

Copy Editor reviews the content to rectify any grammar mistakes or typos. He also takes care of the fact-checking within the first phase to assure the reliability and trustworthiness of the news.

·         Executive Editor

Executive Editor is answerable for the choice of various news and stories that require to be covered by journalists. He also will have to make sure of recruiting, leading and managing writers that may be in-house or freelancers.

·         Chief Editor

Managing Editor manages routine tasks and operations within the media house. He also manages in-house and freelance writers to induce the stories to be published.

·         Assistant Editor

Assistant Editor assists the manager and managing editors in their different operations. Some assistant editors, subject to media houses, also participate in coordinating with different team members further as writing stories and its drafts sometimes.

One can choose a career based on his preference. It means rather than exploring the way to become an editor, you would like to explore what quite editor you would like to become. You should go for best media college or best media school if you wanna pursue your career in this field. They will provide you internships and campus placements as well. IAAN School of Mass Communication could also be your choice while searching for government approved Media College for admission.

 

ALL THE BEST,
AFZAAL ASHRAF KAMAAL

IAAN 

Tuesday, 2 February 2021

न्यूज़ राइटर के बारे में सब कुछ जानिए

अखबारों में आप खबरें पढ़ते हैं, टीवी में आप खबरें देखते हैं और रेडियो में आप खबरें सुनते हैं। क्या कभी भी आपके दिमाग में ये सवाल आया कि इन खबरों को आखिर लिखता कौन है। कोई तो लिखता है, तभी आपको दिखता है।

आज इस ब्लॉग में आपको इसी सवाल का जवाब मिलेगा। सिलसिलेवार ढंग से हम न्यूज़ लिखने वालों को समझेंगे और अंत में ये समझने को कोशिश करेंगे कि आप इस क्षेत्र में कैसे जा सकते हैं और कैसे अपना भविष्य निखार सकते हैं।

 टीवी में, अखबारों में, डिजिटल पे और रेडियो पे जो भी खबरें आती हैं उन्हें अलग लोग लिखते हैं। इन सभी माध्यमों का लेखन भिन्न होता है। ऐसा नहीं हो सकता कि जो टीवी के लिए लिखा गया है उसे हम अखबार में छाप दें या फिर को अखबार के लिए लिखा गया है उसे रेडियो पर पढ़ दें। तो सबसे पहली बात तो यही ध्यान में रखनी होगी कि हर तरह का लेखन अपने आप में अलग होता है। जब आप किसी Best Media College से पढ़ाई करेंगे तो वे आपको ये सारी चीज़ें बहुत विस्तार से समझाएंगे।



दिल्ली का ही एक Best Media School जो कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित है IAAN School of Mass Communication बहुत बेहतरीन तरीके से बच्चों में मीडिया के प्रति समझ विकसित करता है।

government approved media college में हर तरह का मीडिया लेखन, उसका स्ट्रक्चर, तरीका, फॉर्मेट ना सिर्फ समझाया जाता है बल्कि बार बार प्रैक्टिस के माध्यम से किसी भी छात्र का निपुण बनाया जाता है। वो कहते हैं ना कि 'करत-करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान'। तो बस इतना समझ लीजिए कि प्रैक्टिस के माध्यम से ही आप इस तरह के लेखन में निपुण बन सकते हैं।

आप शुरू से ही बहुत अच्छे वेतन की उम्मीद कर सकते हैं। छोटे मीडिया हाउस अपने कर्मचारियों को बहुत कम वेतन देते हैं। यदि आप एक अच्छे और प्रतिष्ठित मीडिया हाउस से अपना करियर शुरू कर रहे हैं, तो आप अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद प्रति माह 15-20 हजार की उम्मीद कर सकते हैं। यह अनुभव के साथ बढ़ता जाता है। शुरू के 6-8 महीने अगर आपकी किसी अच्छे संस्थान को इंटर्नशिप के तौर पर दे देते हैं तो इससे आपकी मीडिया इंडस्ट्री में ना सिर्फ पहचान बन जाती है बल्कि आगे काम मिलने में भी आसानी होती है।

 

आपको अग्रिम भविष्य कि शुभकामनाएं

अफजाल अशरफ कमाल

IAAN 

Every field of Media has a lot of opportunities for you

 Many students in India pursue their graduation in Mass Communication from one of the best media institutes just to make their career in Bollywood. Here, in this blog, I will be telling you about the verticals through which you can make your way to Bollywood. Before, discussing verticals I want to make some things clear about the course and curriculum things which you should keep in find while thinking to make a career in Filmy Dunia. The main and basic eligibility criteria are to pass the 12th examination with any stream. After this, you have to take admission in any best media college for pursuing graduation. You should prefer a government-approved media college for both pursuing graduation and post-graduation.

Now, let us have a look at the gateway to the film industry.

It does not matter how good the story is if DoP wants he can ruin the film. DoP is the head of the camera crew and he/she coordinates with the director to decide and finalize the shots. So, If you love clicking photos and shooting videos with a different set of minds, field of DoP is made only for you.


Script is the soul of the film. Without a script, one can never think of making a movie. The scriptwriter is also known as screenplay writer. He/She is a storyteller who narrates the whole story with each and every detail. Shot selection, Camera Angles, and Placements of songs are the decision of the screenplay writer, So, If you are a good storyteller and writer though, Script writing is the field made only for you. Some best Mass Communication Institutes in Delhi are good for pursuing a degree while learning a lot about script writing.

I must say the Director is the whole and sole of the film. Each and every decision is of director on the set. To pursue your career in direction, you should take admission in one of the best media school. The institute will teach you the basic fundamentals of Direction.

Casting Director casts characters according to the role. Casting Directors organize and facilitate the casting of actors for all the roles in a film.

So, If you want to make a shining career in film making and want to know more, just visit the IAAN School of Mass Communication once too.

 

 

All the Best,

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN

Monday, 1 February 2021

डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में है बड़ा मौका.. लपक लीजिए

 आपने लोगों को अक्सर ये कहते हुए सुना होगा कि डिजिटल मीडिया ही भविष्य है। आज इस ब्लॉग में माध्यम से आपके दिमाग की कइ ग़लतफहमियां क्लियर होंगी। इस ब्लॉग में हम ये भी जानने और समझने की कोशिश करेंगे कि इस क्षेत्र में कैसे एंट्री पाई जा सकती है।

सबसे पहले तो आपको दिमाग में ये साफ करना होगा कि सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम चला लेना डिजिटल मीडिया को समझना नहीं है। देश के कई संस्थान सिर्फ डिजिटल मीडिया के कोर्स के नाम पर लाखों रुपए झटक लेते हैं लेकिन पूरा ज्ञान, अच्छी समझ और उस क्षेत्र में प्लेसमेंट देने वाले संस्थान बहुत सीमित हैं। दिल्ली में कुछ Best Media college हैं जो इस तरह का कोर्स प्रदान करते हैं। उन best media school में एक IAAN School of Mass Communication भी है जो इस क्षेत्र में एक अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है।

दिल्ली के best mass media institute SEO, पे पर क्लिक सिस्टम, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग इत्यादि को बेहद अच्छे ढंग से पढ़ाते व समझाते हैं।

 


इन चीजों को समझने के लिए आपको कोई डिग्री/डिप्लोमा लेना होगा जहां वे आपके अंदर इन चीजों की समझ विकसित कर पाएं। इसके लिए आपको किसी मीडिया जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट (Media Journalism Institute) में दाखिला लेना होगा। अगर दिल्ली के कुछ बेस्ट मीडिया कॉलेज (One of the best media college in Delhi) की बात करें तो IIMC, Jamia, IAAN जैसे संस्थान हैं, जहां आप एडमिशन लेकर ना सिर्फ डिग्री और डिप्लोमा ले सकते हैं बल्कि DIGITAL MEDIA MANAGEMENT की मूलभूत बातें भी समझ सकते हैं।

इस समय में जब शॉर्ट वीडियो ऐप्स की मार्केट में भरमार है तो निश्चित सी बात है कि उन्हें लोग भी चाहिए होंगे। वे दरअसल डिजिटल मीडिया में समझ रखने वाले लोगों को प्रिफर करते हैं।

दिल्ली का IAAN School of Mass Communication इस क्षेत्र में बच्चों को काम करने का मौका देता है। इस संस्थान के एल्युमिनी देश के बड़े शॉर्ट वीडियो ऐप्स में बड़े पदों पर कार्यरत हैं। वे जब भी कॉलेज आते हैं तो अपने इंडस्ट्री से जुड़े अनुभव बच्चों के साथ ज़रूर साझा करते हैं।

 

आपको भविष्य के लिए शुभकामनाये

अफजाल अशरफ कमाल

IAAN