Wednesday 16 June 2021

PHOTOGRAPHY वाली कला को ऐसे निखारें!

 क्या आपको मालूम है कि आप अपने फ़ोटो खींचने के शौक़ को ही अपना करियर बना सकते हैं? बहुत हद्द तक सम्भव है कि आपको ऐसा मालूम होगा। सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के इस जमाने में आख़िर छिपा ही क्या हुआ है। आप इस बात से बखूबी वाक़िफ़ हैं कि आपका शौक़ आगे चलकर आपको पैसे कमाने में मदद कर सकता है तो आइए जानते हैं कि उसके लिए आख़िर आपको करना क्या होगा। आख़िर कैसे कैमरे के हुनर से आप ना सिर्फ़ पैसे कम पाएँगे बल्कि साथ ही साथ मशहूर भी हो जाएँगे। हम ये भी जानेंगे कि किस best media school से पढ़कर आप कैमरे की और भी बारिकियाँ समझ सकेंगे। 

 


एक फोटोग्राफ़ी स्कूल का काम आपको तराशना होता है। आप अपने थोड़े-बहुत हुनर के साथ वहाँ दाख़िला लेते हैं और जब आपके निकलने का वक्त आता है तो आप एक हुनरमंद प्रफ़ेशनल की तरह वहाँ से निकलते हैं। देश में तमाम ऐसे सरकारी-ग़ैर सरकारी संस्थान हैं जहां से आप फ़ोटोग्राफ़ी सीख सकते हैं। तो सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये उठता है कि क्या कहीं भी दाख़िला लिया जाए कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा? इसका जवाब है कि पड़ेगा, बहुत फ़र्क़ पड़ेगा। आपको इस ब्लॉग में ये समझने को मिलेगा कि फ़ोटोग्राफ़ी प्रोफेशनल बनने के लिए कॉलेज का चयन कैसे करें  और कैसे आप bestmedia college का चयन करके ना सिर्फ़ अपना हुनर निखार सकते हैं बल्कि कॉलेज से निकलते वक्त इंटर्नशिप या जॉब लेकर ही निकलते हैं।

 

किसी भी कॉलेज में दाख़िला लेने से पहले ये पता करें कि कौन लोग वहाँ पढ़ने आते हैं, किन लोगों से आपको प्रैक्टिकल क्लास दिलायी जाएगी। जो लोग पढ़ाने आते हैं उनका निजी अनुभव क्या है? वो कहाँ काम करते हैं? क्या उन्हें किसी भी तरह का इंडस्ट्री का अनुभव है? ये आपके सबसे मूलभूत सवाल होने चाहिए। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि फ़ोटोग्राफ़ी वाइटबोर्ड या ब्लैकबोर्ड पर पढ़ा कर याद करवा दिया जाने वाला विषय नहीं हैं। इसमें आपको प्रैक्टिस करनी होगी। रोज़ाना प्रैक्टिकल क्लास करनी होगी और उसके लिए कॉलेज में कम से कम एक फ़ोटो लैब भी होना चाहिए। अब अंतिम लेकिन बेहद महत्वपूर्ण बात ये कि वो best online mediacollege इंटर्नशिप या जॉब प्रोवाइड कराता हो। मिसाल के तौर पर दिल्ली में स्थित IAAN School of Mass Communication में ये सारी खूबियाँ हैं। वे NGMA जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में इंटर्नशिप दिलाते हैं और बड़े मीडिया संस्थान में जॉब के लिए ड्राइव भी कांडक्ट कराते हैं। आप अपने कॉलेज ढूँढने के संघर्ष के दौरान एक नज़र इस कॉलेज पर भी डाल सकते हैं।

 

 

All the Best,

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN

   

No comments:

Post a Comment