Saturday, 4 September 2021

शेयर मार्केट अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर.. कैसे छन कर आती हैं खबरें?

 भारतीय शेयर बाज़ार अपने अब तक की ऊँचाई पर है.. मार्केट के लोग खूब पैसा बना रहे हैं.. तो इन खबरों को देखते हुए क्या आपने कभी सोचा है कि ये खबरें जो इतनी जटिल होती हैं उन्हें कौन आप तक पहुंचाता है। अखबारों में, इंटरनेट पर या फिर टीवी में अक्सर आप देखते होंगे कि बेहद ही सरल भाषा में बाज़ार कि खबरों को समझाया जा रहा होता है। लेकिन ये कौन लोग होते हैं, कहां से आते हैं ये लोग। क्या बिजनेस की खबरों को समझने की अलग पढ़ाई होती है? वो कौन सा कोर्स होता है? अक्सर आपके दिमाग में ये सवाल कौंधता होगा। कई बार आपको कोई मिल जाता होगा जिससे आप पूछ सकें और कई बार आपका संकोच आपको पूछने नहीं देता होगा।

आज इस ब्लॉग में हम ये जानेंगे कि बाजार की खबरें लिखने वाले लोगों को पढ़ाई कहां होती है? कैसे होती है और आप कैसे उन लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो सकते हैं। सबसे पहले ये देखते हैं कि अगर आपको एक बिजनेस बीट का पत्रकार बनना है तो आपके पास कौन कौन से बेसिक स्किल्स होने चाहिए।

·  वाणिज्य की समझ

·  एक्टिव लिस्टनर

·  कॉन्टेक्ट

·  प्रॉब्लम सॉल्वर


आपका पूरा भविष्य आप कहाँ एडमिशन लेते हैं इस बात पर निर्भर करता है। एडमिशन लेते समय ध्यान रखें कि कॉलेज कैसा है, कॉलेज की फैकल्टी कैसी है और वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है। प्लेसमेंट का भी ध्यान रखें बेहद ज़रूरी होता है। आइये आपको देश के कुछ बेस्ट मास कम्युनिकेशन संस्थानों (Top Best Mass media Institutes) के बारे में बताते हैं।

·  भारतीय जन संचार संस्थान (Indian Institute of Mass Communication)

·  इआन स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (IAAN School of MassCommunication)

·  A.J.K. Mass Communication Research Centre (JMI)

·  Xavier’s School of Communication

  .. इत्यादि।

उपर्युक्य उल्लेखित कॉलेज आपको बिज़नस रिपोर्टिंग कि दुनिया में जाने का मौका देंगे. वे आपको आपकी पढाई के दौरान इस खेत्र की बारीकियों को बेहद बारीकी से समझायेंगे. आपको एडमिशन से पहले बेहद ही सावधानी से कॉलेज का चयन करना होगा. कॉलेज के चयन के वक़्त इस बात का भी ध्यान रखिये कि उस कॉलेज के कितने अलुमिनी पहले से उस क्षेत्र में हैं. तो एडमिशन लेते समय इन ख़ास बातों का ख्याल रखे और देश के बेहतरीन मीडिया संस्थान (Best Media College) और बेहतरीन कोर्स में एडमिशन लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाइये।

भविष्य के लिए शुभकामनाएं,
अफ़ज़ाल अशरफ कमाल
इयान

No comments:

Post a Comment