भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां हर 5 साल में देश व्यापी चुनाव तो होते ही हैं साथ ही साथ हर साल किसी न किसी राज्य में किसी न किसी तरह का चुनाव हो रहा होता है। ऐसे में एक पोलिटिकल रिपोर्टर की वैल्यू बढ़ जाती है। चुनाव के अलावा भी वक़्त-वक़्त पर देश-विदेश में राजनीति होती रहती है। चाहे गरीबों का मुद्दा हो, बढ़ती महंगाई, राष्ट्र सुरक्षा, विदेश नीति इन सब मामलों पर जो भी राजनितिक दल विपक्ष में होता है वो हमेशा उंगलियां उठाता रहा है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि राजनितिक पत्रकार या पोलिटिकल रिपोर्टर बनने के लिए आपको किन स्किल्स की ज़रूरत पड़ेगी और फिर हम जानेंगे कि आप कैसे इस क्षेत्र में जा सकते हैं और आपको शुरुआत कैसे करनी है।
कुछ बेसिक स्किल्स को
हम पॉइंटर्स के
माध्यम से समझने
की कोशिश करेंगे
एक अच्छा रिपोर्टर बनने
में हमारी सहायता
करेगा।
· अच्छी राजनितिक समझ
· राजनितिक दलों का अच्छा ज्ञान
· लोकतंत्र की समझ
· अच्छे कनेक्शन्स
· अच्छा कम्युनिकेशन स्किल
· राजनैतिक इतिहास की बेसिक जानकारी
· अंतरराष्ट्रीय राजनितिक मामलों का ज्ञान
· जनप्रतिनिधियों के कार्यक्षेत्र की जानकारी
सबसे पहले, आपको
किसी भी सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता संस्थान में
प्रवेश लेना होगा।
कोई भी छात्र
इन कौशलों में
शुरू से दक्ष
नहीं होता है।
यह उस कॉलेज
की जिम्मेदारी है
जिसमें आप एडमिशन
लेंगे। कॉलेज सबसे
अच्छा मास कम्युनिकेशन कॉलेज (BestJournalism institute) होना चाहिए
ताकि वे आपको
रेडियो की मूल
बातें सिखा सकें।
कुछ सर्वश्रेष्ठ मास
मीडिया संस्थान आपके
अध्ययन के पूरा
होने के बाद
या आपके पाठ्यक्रम के
अंतिम सेमेस्टर के
दौरान भी इंटर्नशिप प्रदान
करते हैं। इसलिए,
अपने कॉलेज को
चुनने के लिए
यह एक महत्वपूर्ण कदम
है। तो, आइए
हम दिल्ली के
कुछ सर्वश्रेष्ठ जन
संचार संस्थानों पर नज़र डालते
हैं
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ
मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली
• ईयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
• माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय, नॉएडा
• मास मीडिया रिसर्च
सेंटर, जामिया मिलिया
इस्लामिया, नई दिल्ली
मास कम्युनिकेशन में
एडमिशन लेते समय,
आपको सबसे अच्छा
कितनी होगी सैलरी?
पत्रकारिता के क्षेत्र में सैलरी अनुभव पर निर्भर करती है। आप जब फ्रेशर के तौर पर इंडस्ट्री में जाएंगे तो आपको पहले Internship के नाम पर अपनी सेवाएं देनी होती हैं। ये पीरियड पूरा होने के बाद आपको आपके परफॉरमेंस के हिसाब से संस्थान नौकरी आफर करता है। शुरुआती समय में आपकी सैलरी 15,000 से 20,000 के बीच हो सकती है जो वक़्त के साथ साथ बढ़ती जाती है।
आपको अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं,
अफ़ज़ाल अशरफ कमाल
इआन
No comments:
Post a Comment