क्या NEWSREADERS के बारे में आप ये जानते हैं?
आज इस ब्लॉग में जानेंगे कि कैसे आप एक एंकर बन सकते हैं, आपकी शुरुआती तनख़्वाह कितनी होगी, और कौन सी डिग्री एंकर बनने के लिए महत्वपूर्ण है। इस ब्लॉग के अंत में दिल्ली के कुछ best media school के बारे में भी जानेंगे।
अगर आपने बारहवीं पास कर लिया है तो ही सबसे सटीक वक्त है इस बारे में सोचने का। आपको अभी से ही कूच बेसिक स्किल्स पर काम करना होगा। मिसाल के तौर पर आप अभी से ही अख़बार पढ़ने की आदत डालिए। रोज़ाना बोलने का अभ्यास कीजिए। अगर लोगों के सामने बहुत बोलने में हिचकिचाहट होती है तो शुरुआती दौर में आप आइने के सामने अभ्यास कर सकते हैं। आइने के सामने अभ्यास करने से आपने अंदर कॉन्फ़िडेन्स डेवलप होगा। अपने आसपास की समस्याओं पर नज़र रखिए और मौक़ा पड़ने पर अभी आवाज़ सभ्य तरीक़े से उठाइए। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या मात्र इतना करने भर से आप एंकर बन जाएँगे? तो नहीं, ये मात्र शुरुआत है जिससे कॉलेज जाने के बाद आपको ज़्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना होगा। कोई भी अच्छा mass communication college शुरुआत में आपको यही चीजें बताएगा।
अब आप किसी भी ढंग के कॉलेज में एडमिशन ले लीजिए। एडमिशन लेते वक्त ये ध्यान रखिए कि वहाँ कौन लोग पढ़ाते हैं, किस यूनिवर्सिटी से सम्बद्धता है, प्रैक्टिकल लैब्स हैं या नहीं, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होती है या नहीं। अगर आप दाख़िला लेते वक्त इन चीजों का ध्यान रखते हैं तो यक़ीन मानिए कि आप कॉलेज से ही इंटर्नशिप या जॉब लेकर निकलेंगे। शुरुआती वक्त में आपकी तनख़्वाह 25-30 हज़ार के बीच हो सकती है।
अब अगर आप दिल्ली में मास कम्यूनिकेशन कॉलेज तलाश रहे हैं तो आप Jamia, IIMC या IAAN में दाख़िला ले सकते हैं।
All the Best,
Afzaal Ashraf Kamaal
IAAN
All the Best,
Afzaal Ashraf Kamaal
IAAN
No comments:
Post a Comment