मैं कई ऐसे लोगों को निजी तौर पर जानता हूं जो लिखित परीक्षाओं में तो आसानी से अच्छे अंक प्राप्त कर पास हो जाते हैं लेकिन बात जब फेस टू फेस इंटरव्यू/साक्षात्कार की आती है तब वो कहीं पीछे छूट जाते हैं। आज इस ब्लॉग में हम ये समझेंगे कि किसी साक्षात्कार से पहले खुद को कैसे तैयार किया जाता है, क्या महत्वपूर्ण बिंदु होते हैं जिन्हें कवर करना आवश्यक होता है। आगे हम कुछ चीजों को बिंदुवार ढंग से भी समझेंगे।
अब चूंकि ये
ब्लॉग मीडिया कॉलेज (Best
Media College)
और मीडिया के
छात्रों को समर्पित है तो हम खास तौर पर मीडिया के छात्रों और मीडिया (Best Mass Communication
Institute)
में होने वाले
इंटरव्यूज को ध्यान में रखेंगे।
इंटरव्यू कैसे
होगा और कितने राउंड का होगा ये उस संस्थान पर निर्भर करता है जहां आप साक्षात्कार
के लिए जा रहे हैं। कई जगहों पर एक ही राउंड में उम्मीदवार को सिलेक्शन फाइनल कर
लिया जाता है वहीं कुछ जगहों पर इसे फाइनल करने में 3 से 5 राउंड भी लग जाते हैं।
इंटरव्यू कितने
भी राउंड का हो आगे लिखी हुई बातें अगर आप ध्यान में रखते हैं तो रास्ता आपके लिए
आसान हो जाता है। हां,
ये बात है कि
आपकी बुद्धि,
ज्ञान, पर्सनैलिटी पर बहुत कुछ निर्भर करता है लेकिन
कुछ चीजों पर हम ध्यान देकर उन्हें सुधार सकते हैं।।
आपको उस पद के बारे में पर्याप्त जानकारी हो
करंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़
जिस संस्थान में आप जा रहे हैं उसके बारे में अच्छी जानकारी हो
कॉन्फिडें
जो पढ़ाई आपने
की है उसके बारे में विस्तृत जानकारी
आपको भविष्य के लिए शुभकामना