Wednesday, 31 March 2021

अगर पहली बार कहीं इंटरव्यू देने जा रहें है तो इस लेख को ज़रूर पढ़ें

 मैं कई ऐसे लोगों को निजी तौर पर जानता हूं जो लिखित परीक्षाओं में तो आसानी से अच्छे अंक प्राप्त कर पास हो जाते हैं लेकिन बात जब फेस टू फेस इंटरव्यू/साक्षात्कार की आती है तब वो कहीं पीछे छूट जाते हैं। आज इस ब्लॉग में हम ये समझेंगे कि किसी साक्षात्कार से पहले खुद को कैसे तैयार किया जाता है, क्या महत्वपूर्ण बिंदु होते हैं जिन्हें कवर करना आवश्यक होता है। आगे हम कुछ चीजों को बिंदुवार ढंग से भी समझेंगे।

 


अब चूंकि ये ब्लॉग मीडिया कॉलेज (Best Media College) और मीडिया के छात्रों को समर्पित है तो हम खास तौर पर मीडिया के छात्रों और मीडिया (Best Mass Communication Institute) में होने वाले इंटरव्यूज को ध्यान में रखेंगे।

 

इंटरव्यू कैसे होगा और कितने राउंड का होगा ये उस संस्थान पर निर्भर करता है जहां आप साक्षात्कार के लिए जा रहे हैं। कई जगहों पर एक ही राउंड में उम्मीदवार को सिलेक्शन फाइनल कर लिया जाता है वहीं कुछ जगहों पर इसे फाइनल करने में 3 से 5 राउंड भी लग जाते हैं।

 

 

इंटरव्यू कितने भी राउंड का हो आगे लिखी हुई बातें अगर आप ध्यान में रखते हैं तो रास्ता आपके लिए आसान हो जाता है। हां, ये बात है कि आपकी बुद्धि, ज्ञान, पर्सनैलिटी पर बहुत कुछ निर्भर करता है लेकिन कुछ चीजों पर हम ध्यान देकर उन्हें सुधार सकते हैं।।

 वैसे तो जिस भी मीडिया कॉलेज (Best Media School) से आप पढ़ के निकलेंगे वे आपको ये चीजें प्रैक्टिस के साथ बताएंगे। दिल्ली के ही IAAN School of Mass Communication में तो हर बच्चे का मॉक इंटरव्यू कंडक्ट कराया जाता है और उसके बाद उन बच्चों को उनके स्ट्रॉन्ग और वीक पॉइंट्स से अवगत कराया जाता है। इस संस्थान में पोर्टफोलियो हर छात्र का पोर्टफोलियो भी बनवाया जाता है। हम 'पोर्टफोलियो क्या है और इसे कैसे बनाते हैं' पर अगले ब्लॉग में चर्चा करेंगे।एक इंटरव्यू में जाने से पहले आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए:

 ड्रेस फॉर्मल हो

आपको उस पद के बारे में पर्याप्त जानकारी हो

करंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़

जिस संस्थान में आप जा रहे हैं उसके बारे में अच्छी जानकारी हो

कॉन्फिडें

जो पढ़ाई आपने की है उसके बारे में विस्तृत जानकारी

 अगर आप इन चीज़ों का ध्यान रखते हैं तो आपके सेलेक्ट हो जाने की सम्भावनाओं में इजाफा हो जाता है। 

 

 

आपको भविष्य के लिए शुभकामना

 अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

 

IAAN

Thursday, 25 March 2021

Every media students should know JD of this profile

One of the interesting career opportunities is being an editor. Anyone who has graduated can pursue his/her career in journalism and mass communication. Many students may have a standard question: a way to become an editor in chief. However, you wish to be told major facts associated with the responsibilities of an editor within the newspaper, so you'll build a successful career as an editor.

 


Before answering your question, “how to be a newspaper editor”, I would like to explain the foremost duties of an editor so you get a good idea about your job role together with the available options if you decide on this career path:

 

The major role of an editor is reviewing the ultimate version of content delivered by writers for publishing within the newspaper.

An editor in chief is responsible to test all facts and validate the data to create sure the reality is that the only thing conveyed within the paper.

 

 He evaluates content for its language and grammar as he must assure the news to be published isn't biased towards anyone.

          Editor

 Copy Editor reviews the content to rectify any grammar mistakes or typos. He also takes care of the fact-checking within the first phase to assure the reliability and trustworthiness of the news.

        Executive Editor

 Executive Editor is answerable for the choice of various news and stories that require to be covered by journalists. He also will have to make sure of recruiting, leading and managing writers that may be in-house or freelancers.

 ·         Chief Editor

 Managing Editor manages routine tasks and operations within the media house. He also manages in-house and freelance writers to induce the stories to be published.

 

·         Assistant Editor

 Assistant Editor assists the manager and managing editors in their different operations. Some assistant editors, subject to media houses, also participate in coordinating with different team members further as writing stories and their drafts sometimes.

 One can choose a career based on his preference. It means rather than exploring the way to become an editor, you would like to explore what quiet editor you would like to become. You should go to best media college or best media school if you wanna pursue your career in this field. They will provide you internships and campus placements as well. IAAN School of Mass Communication could also be your choice while searching for government approved Media College for admission.

 

 

 ALL THE BEST,

AFZAAL ASHRAF KAMAAL

IAAN 

 

Tuesday, 23 March 2021

हाथ में हैं अगर कैमरा वाला मोबाइल तो आप भी बन सकते हैं रिपोर्टर

 मोबाइल पत्रकारिता, इस नाम से आप वाकिफ ज़रूर होंगे। पिछले 3-4 सालों में इस टर्म ने जितनी ख्याति पायी है शायद ही किसी और टर्म ने पायी हो। मोबाइल पत्रकारिता का मतलब मोबाइल/स्मार्टफोन के माध्यम से की जाने वाली पत्रकारिता ही है। इसमें मोबाइल पर वीडियो शूट होता है, मोबाइल पर ही एडिट किया जाता है और मोबाइल के माध्यम से ही पब्लिश कर दिया जाता है। मोबाइल पत्रकारिता को ही मोबाइल जर्नलिज्म कहते हैं और इसी के लिए एक टर्म इस्तेमाल किया जाता है 'मोजो'

आज इस ब्लॉग में जानेंगे कि मोबाइल पत्रकारितामें अपना भविष्य कैसे बनाया जा सकता है, दिल्ली में बेस्ट जर्नलिज्म कॉलेज (Best Journalism College in Delhi) कौन से हैं जिनसे पढ़ाई कर के आप डिग्री/डिप्लोमा ले सकते हैं और इसमें शुरुआत करते वक़्त आप कितनी तनख्वाह की अपेक्षा कर सकते हैं।

कब और कैसे करनी है शुरुआत?

किसी भी चीज़ को शुरू करने का कोई तय समय नहीं होता है। आप कभी भी शुरुआत कर सकते हैं और कहने वाले कहते भी हैं कि 'जब जागो तभी सवेरा'। इसमें शुरुआत करने के लिए आपके पास 3 चीजें होनी ज़रूरी हैं:-

 ·         स्मार्टफोन

·         ट्राइपॉड

·         माइक (जो मोबाइल से कनेक्ट हो सके)

 तो बस इन तीन चीजों के साथ आप शुरुआत कर सकते हैं लेकिन आपको कब क्या पब्लिश करना है, कैमरेके सामने कैसे बोलना है, खबरों का चयन कैसे करना है इत्यादि समझना बेहद ज़रूरी होगा। बिना इसकी समझ के आप शुरुआत तो कर लेंगे लेकिन रेस में बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएंगे।

 इन चीजों को समझने के लिए आपको कोई डिग्री/डिप्लोमा लेना होगा जहां वे आपके अंदर इन चीजों की समझ विकसित कर पाएं। इसके लिए आपको किसी मीडिया जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट (Media Journalism Institute) में दाखिला लेना होगा। अगर दिल्ली के कुछ बेस्ट मीडिया कॉलेज (One of the best media college in Delhi) की बात करें तो IIMC, Jamia, IAAN जैसे संस्थान हैं, जहां आप एडमिशन लेकर ना सिर्फ डिग्री और डिप्लोमा ले सकते हैं बल्कि पत्रकारिता की मूलभूत बातें भी समझ सकते हैं।

 कितनी होगी पहली सैलरी?

किसी भी बेस्ट मीडिया कॉलेज (Best Media College) से पढ़ाई पूरी होने के बाद आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं। बड़े चैनल्स जैसे NDTV, ETV Bharat इत्यादि मोजो पर ही निर्भर हैं। इन संस्थान में जब आप शुरुआत करेंगे तो आपकी शुतुआति तनख्वाह 18-23 हज़ार तक होगी जो आपके अनुभव के साथ बढ़ती जाएगी।

 All the best,

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN

 


Monday, 22 March 2021

You will be shocked after knowing these things about journalism

You must be thinking that the life of a journalist is much fascinating, loving, fame gaining, etc., But in this blog, I will be clearing all your myths about a Journalist's life. Right from going to college for learning the fundamentals of Journalism to getting selected and working for one of the most reputed channels of India. I have a lot of examples. Many of our students working in top media houses nationally and internationally.

After clearing the board examination one tries to get admitted to one of the best media collegeBest media schools groom one's personality as a reporter or you can say, journalist. After completing a degree or diploma from government-approved media college real struggle starts.

A reporter always keeps their eyes open. He/She may have to report any story at any hour of the day. They have to face chaos for every single bite.

If anything happens reporter is the very first person from the channel to get the news. Their sources must be strong to break any news before any other channel.


Sometimes they face the anger of the audience too. If some channel is facing the rage of their viewers because of any issue reporters are the ones who have to face it on the field.

After all, from the above cases, one thing must have been cleared from your mind that this is not an easy task. But still, if you wanna pursue this field as your career I must tell you about some best mass communications institutes in Delhi. With the help of these colleges, you will not only able to learn the basics of any field but also you will get the opportunity to internships in some best media houses in the world.


IAAN School of Mass Communication could also be your choice while searching for a government-approved Media College for admission.

 

Best of Luck
Afzaal Ashraf Kamaal

 

Saturday, 20 March 2021

Less-known areas in the field of journalism

 Today, In this blog we will get to know about the beats of Journalism. Having a sound knowledge of this topic is very important for any student who is pursuing Journalism from any of the best media college. There are a lot of beats but we will try most of them in this blog.

In this blog, we will be covering some less known beats of Journalism.


Food Reporting

Food could be a quite trade which may ne'er be outsourced. Food lovers perpetually try and discover new food places close to their areas. the task of the beat newsman during this field is to cue folks regarding what’s preparation within the native restaurants or any new gap of the shops of far-famed restaurants. The newsman tries to attach with the audience by doing advertising and discovering the likes and dislikes within the food preference of the folks.

Education Beat

These days several reporters try to think about Education news that focuses on teenagers. For the reporters, academic stories are simple to hide which has test scores, field stories, and sports. they'll additionally cowl the security laws of the scholars or underpaid lecturers in Associate in Nursing academy. as an example, in India, the newsman announces the results of entrance or final results of faculties} and colleges.

Health Beat

It is one amongst the interesting problems currently. In today’s generation, several people have began to concentrate on their health. The newsman covers topics like deficiency disease, disease, healthcare, medicine care, nutrition, fitness, growing epidemics and far additional. Reports principally try and concentrate on hindrance of the intense complaint or sickness and for that, he should have nice data that field and supply USA with the insights.

Infrastructure news

In the world of globalisation, fast infrastructure development could be a should. The beat, UN agency reports infrastructure news collects info regarding all infrastructural sites like Railway Stations, Airports, Government infrastructure and makes the audience responsive to it.

Environmental Reporting

All contemporary activities like globalisation and digitisation have their impact on the atmosphere. From the ozonosphere to Deforestation environmental news includes all. It makes public awareness regarding what's happening within the atmosphere.

Lifestyle Reporting

In the era of social media, the audience can perpetually have an interest in what's happening within the latest trend and what's in fashion. This news includes news/stories regarding the newest fashion/fitness trends and alternative trending stuff.

IAAN School of Mass Communication could also be your choice while searching for government approved Media College for admission.

 

Best of Luck

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN 

 

 

Friday, 19 March 2021

जानिए एक ऐसे क्षेत्र के बारे में जिसमें नौकरियां ही नौकरियां हैं

आपने लोगों को अक्सर ये कहते हुए सुना होगा कि डिजिटल मीडिया ही भविष्य है। आज इस ब्लॉग में माध्यम से आपके दिमाग की कइ ग़लतफहमियां क्लियर होंगी। इस ब्लॉग में हम ये भी जानने और समझने की कोशिश करेंगे कि इस क्षेत्र में कैसे एंट्री पाई जा सकती है।

सबसे पहले तो आपको दिमाग में ये साफ करना होगा कि सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम चला लेना डिजिटल मीडिया को समझना नहीं है। देश के कई संस्थान सिर्फ डिजिटल मीडिया के कोर्स के नाम पर लाखों रुपए झटक लेते हैं लेकिन पूरा ज्ञान, अच्छी समझ और उस क्षेत्र में प्लेसमेंट देने वाले संस्थान बहुत सीमित हैं। दिल्ली में कुछ Best Media college हैं जो इस तरह का कोर्स प्रदान करते हैं। उन best media school में एक IAAN School of Mass Communication भी है जो इस क्षेत्र में एक अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है।

दिल्ली के best mass media institute SEO, पे पर क्लिक सिस्टम, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग इत्यादि को बेहद अच्छे ढंग से पढ़ाते व समझाते हैं।


 इन चीजों को समझने के लिए आपको कोई डिग्री/डिप्लोमा लेना होगा जहां वे आपके अंदर इन चीजों की समझ विकसित कर पाएं। इसके लिए आपको किसी मीडिया जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट (Media Journalism Institute) में दाखिला लेना होगा। अगर दिल्ली के कुछ बेस्ट मीडिया कॉलेज (One of the best media college in Delhi) की बात करें तो IIMC, Jamia, IAAN जैसे संस्थान हैं, जहां आप एडमिशन लेकर ना सिर्फ डिग्री और डिप्लोमा ले सकते हैं बल्कि DIGITAL MEDIA MANAGEMENT की मूलभूत बातें भी समझ सकते हैं।

 इस समय में जब शॉर्ट वीडियो ऐप्स की मार्केट में भरमार है तो निश्चित सी बात है कि उन्हें लोग भी चाहिए होंगे। वे दरअसल डिजिटल मीडिया में समझ रखने वाले लोगों को प्रिफर करते हैं।

 दिल्ली का IAAN School of Mass Communication इस क्षेत्र में बच्चों को काम करने का मौका देता है। इस संस्थान के एल्युमिनी देश के बड़े शॉर्ट वीडियो ऐप्स में बड़े पदों पर कार्यरत हैं। वे जब भी कॉलेज आते हैं तो अपने इंडस्ट्री से जुड़े अनुभव बच्चों के साथ ज़रूर साझा करते हैं।

 

 

 आपको भविष्य के लिए शुभकामनाये

अफजाल अशरफ कमाल

IAAN

  

Wednesday, 17 March 2021

इन क्षेत्रों में है आपके लिए मौका ही मौका

हम इस ब्लॉग के ज़रिये ये बताने और समझाने की कोशिश करेंगे कि आप हिन्दी पत्रकारिता में अपना भविष्य कैसे देख सकते हैं और कौन से वो बेहतरीन कॉलेज (best media colleges in Delhi)  हैं जहाँ आप एडमिशन ले सकते हैं। अगर आप खबरों के कीड़ें हैं और खबर के पीछे की खबर जानने में कुछ ज़्यादा ही रूचि रखते हैं, अगर घर में न्यूज़पेपर आते ही उसे पूरा पढ़ जाते हैं, अगर करंट अफेयर्स वाले सवालों के जवाब आपके दिमाग में घुमते रहते हैं और अगर हिन्दी लिखने और पढ़ने का अच्छा ख़ासा शौक़ है तो जनाब हिन्दी पत्रकारिता बस आपके लिए ही बनी है। एक सर्वे के मुताबिक़ भारतीय मीडिया इंडस्ट्री हर साल 10.55% की दर से ग्रोथ कर रही है जबकि पूरी दुनिया की मीडिया की ग्रोथ रेट सिर्फ 4.2% ही है। ये आंकड़ें ये बताने के लिए काफी हैं कि भारतीय मीडिया में भविष्य कितना उज्जवल होने वाला है। इस ब्लॉग के ज़रिये हम आपको बताएँगे कि पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए आपको क्या करना होगा और कैसे आप हिन्दी पत्रकारिता में अपनी चमक बिखेर सकते हैं।

 क्या है सबसे ज्यादा ज़रूरी?

 सबसे पहली और ज़रूरी चीज़ ये है कि आप देश के किसी अच्छे मास कम्युनिकेशन कॉलेज (Best Mass Communication College) से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा इत्यादि की पढ़ाई करें। अच्छे और प्रीमियर मास मीडिया कॉलेज (Premier Mass Media Institutes) ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा करने के तुरंत बाद ही आपको कहीं न कहीं इंटर्नशिप या जॉब इत्यादि दिला देते हैं बशर्ते आपकी कॉलेज में परफॉरमेंस अच्छी हो। तो आइये एक नज़र डालते हैं देश के बेहतरीन मीडिया संस्थानों (Best Journalism Institutes) पर:-

 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली

 ईयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली (IAAN School Of Mass Communication)

 माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय, भोपाल

 मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

 तो अगर आप इन संस्थानों से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपकी करियर बनाने की चिंता आधी हो जायेगी।

 कौन-कौन से क्षेत्र बने हैं आपके लिए?

 आपकी डिग्री या डिप्लोमा पूरी होने के बाद आप किन वर्टिकल्स में चमक सकतें उसपर भी ज़रा एक नज़र डालते हैं।

 v प्रिंट:- प्रिंट में पत्रकार बनने के बाद आप किसी अखबार में काम करेंगे, जैसे जनसत्ता और दैनिक जागरण इत्यादि। शुरूआती दौर में आप एक इंटर्न या रिपोर्टर के तौर पर इन संस्थानों से जुड़ सकते हैं और उसके बाद इंडस्ट्री के मानकों के अनुसार आपका प्रमोशन और अप्रैज़ल होता रहेगा।

 v इलेक्ट्रॉनिक मीडिया:- चूँकि हम हिन्दी पत्रकारिता की बात कर रहे हैं तो उस लिहाज़ से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सबसे बेहतरीन उदाहरण आज तक, NDTV, इंडिया टीवी इत्यादि हैं। यहां आप प्रोडूसर, एंकर, स्क्रिप्ट राइटर और रिपोर्टर के तौर पर जुड़ सकते हैं।

 v वेब मीडिया:- आजकल सबसे ज्यादा वेब मीडिया का ही चलन है जो वेबसाइट और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से चलता है। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण ETV भारत, क्विंट, वायर और लल्लनटॉप हैं।

 रेडियो:- रेडियो में सीधे तौर पर प्राइवेट न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स तो नहीं है लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर ख़बरें दिखाई जाती हैं और इन्हें भी पत्रकारिता के लोगों की आवश्यकता होती है।

 तो ये थे कुछ संस्थान और पत्रकारिता से जुड़े कुछ क्षेत्र जहाँ आप करियर बना सकते हैं। कल आएंगे एक नए ब्लॉग के साथ। आपको आपके अग्रिम भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

 अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

IAAN

 

 

 

 


Tuesday, 16 March 2021

इस क्षेत्र में शुरुआती सैलरी 25 हज़ार तक होगी

 क्या आपकी रुचि फैशन की दुनिया में है?, क्या आपको लगता है कि फैशन के मामले में आप दूसरों से बेहतर जानते हैं?, क्या आप फैशन की दुनिया में आने वाले हर ट्रेंड पर नज़र रखते हैं?, क्या आपको हर सेलेब्रिटीज़ के फैशन सेंस के बारे सबकुछ पता होता है?, क्या हर ब्रांड्स के लेटेस्ट अप्डेट्स के बारे में पता होता है?,... अगर मेरे इन सवालों का जवाब आपके पास है और वोभी ठीक-ठीक और सटीक तो शायद आप फैशन जर्नलिज्म के लिए ही बने हैं।

फैशन के बारे में हर किसी को पता नहीं होता और जिन्हें पता भी होता है उन्हें आधा-अधूरा ही पता होता है। तो आइए सबसे पहले हम ये समझने की कोशिश करते हैं कि आखिरकार फैशन पत्रकारिता होती क्या है। दरअस्ल, फैशन जर्नलिज्म का मतलब फैशन की दुनिया की हर खबर से अप टू डेट रहना है। उन खबरों पर रिपोर्टिंग करना एक फैशन के पत्रकार का मूल कर्तव्य होता है।

एक फैशन जर्नलिस्ट के पास क्या-क्या कौशल होने चाहिए?

हर क्षेत्र के अपने कुछ न कुछ कौशल होते हैं जिनका होना उस क्षेत्र में काम कर रहे इंसान के पास होना ज़रूरी होता है। ठीक वैसे ही अगर आप फैशन की दुनिया में अपने भविष्य को उज्ज्वल होते हुए देखना चाहते हैं तो आपजे पास कुछ बेसिक स्किल्स होने चाहिए। आइये एक नज़र उन स्किल्स पर डालते हैं।

1) कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए

2) सोशल मीडिया की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए

3) कंप्यूटर का भी बेसिक ज्ञान होना ज़रूरी है

इत्यादि।

चिंता मत कीजिये। किसी के पास शुरू से ही ये स्किल्स नहीं होती हैं। यह उस कॉलेज की जिम्मेदारी है जिसमें आप अपने बोर्ड की परीक्षा के बाद अध्ययन करेंगे। कॉलेज एक अच्छा मास कम्युनिकेशन कॉलेज (Best Mass Communication College) होना चाहिए ताकि वे आपको फैशन पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों को पढ़ाने में सक्षम हों। कुछ सर्वश्रेष्ठ मास मीडिया संस्थान best mass media institutes आपके अध्ययन के पूरा होने के बाद या आपके पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के दौरान भी इंटर्नशिप प्रदान करते हैं। इसलिए, अपने कॉलेज को चुनने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। तो आइए, हम दिल्ली के कुछ बेहतरीन जनसंचार संस्थानों (best mass communication institutes in Delhi) पर नज़र डालते हैं: -

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली

ईयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली IAAN School Of Mass Communication

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय, नॉएडा

मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

सैलरी कितनी मिलती है?

किसी भी चीज़ के बारे में जानते समय दिमाग में जो सबसे पहला सवाल उभरता है वो तनख्वाह का ही होता है वैसे तो मास कम्युनिकेशन का क्षेत्र बहुत पैसा देने वाला नहीं है लेकिन अगर आपको एक बार अच्छी शुरुआत मिल जाये तो आगे आप अच्छा कर सकते हैं। शुरुआत में लगभग 25 हज़ार तक कि तनख्वाह मिलती है और आगे आप अपने अनुभव के हिसाब से अच्छी तनख्वाह भी पाते है।

तो ये थे कुछ संस्थान और फैशन पत्रकारिता के स्किल्स और इसमें मिलने वाली तनख्वाह। कल आएंगे एक नए ब्लॉग के साथ।

आपको आपके अग्रिम भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN

Monday, 15 March 2021

इस क्षेत्र में हैं अपार सम्भावनाएँ और अपार उम्मीदे

मास कम्युनिकेशन के छात्रों के पास अपने करियर में चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। वे किसी भी बीट

में अपना करियर बना सकते हैं जिसमें वे रुचि रखते हैं। चाहे वह फैशन जर्नलिज्म हो, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म,

पॉलिटिकल जर्नलिज्म या कुछ और, हर विकल्प एक मीडिया स्टूडेंट के लिए खुला है, अगर वह भारत के

सबसे अच्छे मीडिया कॉलेज में से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा है। आज, हम Investigative

Journalism के बारे में अध्ययन करेंगे। इस ब्लॉग में, हम इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म और इन्वेस्टिगेटिव

जर्नलिज्म के पहलुओं पर चर्चा करेंगे। और अंत में, आपको दिल्ली या भारत के प्रीमियर इंस्टिट्यूट के बारे

में भी पता चल जाएगा



खोजी पत्रकारिता को उस पत्रकारिता के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसमें पत्रकार उन तथ्यों

पर भरोसा नहीं करते जो उन्हें दिख रहा होता है। वे सिक्के के दूसरे पहलू को भी जानने की कोशिश करते

हैं। एक खोजी पत्रकार के स्वभाव में आत्मविश्वास और निडरता होनी चाहिए। उनका काम थोड़ा जोखिम

भरा है और उन्हें तथ्यों के लिए खोज करते समय कई बार जान भी जोखिम में डालना पड़ जाता है।

पनामा पेपर्स, ऑफशोर लीक्स, पैराडाइज पेपर्स इत्यादि, खोजी पत्रकारिता के परिणाम के कुछ उदाहरण

हैं। हम सभी जानते हैं कि ये पेपर देश के लिए कितने महत्वपूर्ण थे। खोजी पत्रकारों के लिए अंतर्राष्ट्रीय

कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (ICIJ) एक स्वतंत्र संगठन है। इसमें 70 से अधिक देशों में 200

से अधिक खोजी पत्रकारों और 100 मीडिया संगठनों का एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क शामिल है। इंडियन

एक्सप्रेस ICIJ में भारत का प्रतिनिधित्व करता है

भारत में, प्रत्येक मीडिया संगठन एक खोजी पत्रकार को काम पर नहीं रखता है या हम कह सकते हैं कि

प्रत्येक संगठन खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में काम नहीं करता है। इंवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म के क्षेत्र में द

इंडियन एक्सप्रेस और द हिंदू बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। यदि वे इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो यह भी

स्पष्ट है कि वे कुछ अच्छे और उत्साही पत्रकारों को काम पर भी रखते होंगे।

एक खोजी पत्रकार किसी भी संगठन पर निर्भर नहीं है और वे किसी भी विषय की जांच अपने बल पर कर

सकते हैं। लेकिन इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म में करियर बनाने के लिए, दिल्ली के टॉप 10 मीडिया इंस्टीट्यूट

से बुनियादी चीज एक कोर्स (Journalism course in Delhi), डिग्री या डिप्लोमा का होना है। मास

कम्युनिकेशन में प्रवेश के लिए मांग करते समय, आपको सरकार द्वारा अनुमोदित मीडिया कॉलेज

(government approved media college) चुनना होगा ताकि आपकी डिग्री योग्य हो। दिल्ली या

भारत के शीर्ष मीडिया कॉलेजों (Media journalism institute) में प्रवेश की मांग करते हुए IAAN

स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन भी आपकी पसंद हो सकता है।

घर रहें, सुरक्षित रहें

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

IAAN

Friday, 12 March 2021

This field can give you some stress.. Be ready with the tips

Stress occurs when you feel that the demands placed on you - such as work, school, or relationships -exceed your ability to cope. Some stress can be beneficial at times, creating a product that provides the drive and energy to help people get through situations such as exams or work deadlines. However,excessive amounts of stress can have health consequences and take a severe emotional toll.

Here, in this blog, I will be telling you some tips to overcome stress. It can seem difficult to get away from stressful things, but when you allow yourself to get away from it, you give yourself time to do something else, a new approach or practice technique that makes you feel inferior. Can help This is not only important to avoid your stress, but it is also useful to keep your attention for only 20 minutes. Some best journalism colleges in Delhi are dedicated to run some special classes on stress-busting techniques

So, the tips are:-

· INVIGORATING MORNING ROUTINE

· Do Yoga

· Avoid Caffeine, Alcohol, and Nicotine.

· Get More Sleep

· Try Relaxation Techniques

· Talk to Someone

· Manage Your Time

Exercise benefits your body as well as your brain. We keep hearing about the long term benefits of regular exercise routines. But even in the midst of stressful times, a 20-minute walk, run, swimming or dance session can give immediate effects that can last for several hours. Our brains are associated with our emotions and facial expressions. When people are stressed, they often have a lot of stress on their faces.So laughing or smiling can help reduce that stress and improve the situation. Since in this age, the case of stress is very often nowadays, so some best mass media institutes are hiring some professionals for meditation etc etera. Meditation and prayerful prayer help the mind and body to relax and concentrate.Mindfulness can help people to see new perspectives, develop self-compassion and forgiveness. While practicing a form of mindfulness, people can release emotions that can be the cause of the physical stress of the body. When you share your concerns or feelings with another person, it helps to relieve stress. But it is important that the person you talk to is someone you trust and someone you feel can understand and validate you. If your family is a stressed person, for example, it may not reduce your stress if you share your tasks with one of them.

So, It is important for you to decide college and specially when you are deciding for best mass media institutes in Delhi. I said so because Journalism courses in Delhi is hardworking field and most of the times it gives you stress, so it is important to choose top best mass communication college.

Thanks,

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN 

Wednesday, 10 March 2021

आप दुनिया घूमते हुए भी पैसे कमा सकते है

अब पूरी दुनिया एक महामारी से धीरे-धीरे उबर रही है। हाँ, ये सच है कि कई जगहों पर अलग-अलग स्ट्रेंस पाए जा रहे हैं लेकिन बंदिशों के हटते ही ट्रैवलर्स की एक बड़ी जमात अपने घरों से बाहर निकल चुकी है। वो घूम रहे हैं और साल भर से घर पर बैठे-बैठे जो बोर हो गए थे वे अपनी बोरियत मिटा रहे हैं। आज इस ब्लॉग में हम जानेंगे ट्रेवल ब्लॉगिंग के बारे में.. कौन होते हैं ट्रेवल ब्लोग्गेर्स और कैसे आप बन सकते हैं एक ट्रेवल ब्लॉगर।   

 कौन होता है ट्रेवल ब्लॉगर?

 वो, जो एक जगह से दूसरे जगह जाते वक्त अपनी सारी प्रक्रियाओं को रिकॉर्ड कर और वीडियो के रूप में आपके समक्ष प्रस्तूत कर दे वो ट्रेवल ब्लॉगर कहलाता है। इस डॉक्यूमेंटेशन को लेखन भी ट्रेवल ब्लॉगिंग का ही हिस्सा है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिये की आप दिल्ली से मनाली गए और इस दौरान आपने सभी महत्वपूर्व चीजों को मोबाइल या कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया जैसे अपने सफर के शुरुआत का वक़्त, जगह, स्टेशन इत्यादि, रास्ते का अनुभव, पहुंचने के बाद होने वाले एक्सपेरिएंस और पूरे टूर का रिकॉर्डिंग हो। एक ट्रेवल ब्लॉग ऐसा होना चाहिए कि उसे देखने या पढ़ने वाले दर्शक को लगे कि उसने उल्लेखित जगह का पूरा दर्शन कर लिया। आपको ट्रेवल ब्लॉगर के तौर पर शुरुआत करने के लिए निम्नलिखित चीजें चाहिए ही होंगी:-

 


एक मोबाइल या कैमरा

 सेल्फी स्टिक

 एक कॉलर माइक

 

इन चीजों की मदद से आप एक बेसिक शुरुआत कर सकते हैं।

ये तो रही बात कि ट्रेवल ब्लॉगर कौन होता है और आपको किन बेसिक इक्विपमेंट की आवश्यकता पड़ने वाली है। अब हम देखेंगे कि ट्रेवल ब्लॉगिंग की बेसिक चीजों को समझने के लिए हमें जिस डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यक पड़ने वाली है वो कहाँ से ग्रहण किया जा सकता है।

 शुरू कैसे करना है?

इन चीजों को समझने के लिए आपको किसी भी Best Media College से डिग्री/डिप्लोमा लेना होगा जहां वे आपके अंदर इन चीजों की समझ विकसित कर पाएं। इसके लिए आपको किसी मीडिया जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट (Best Media School) में दाखिला लेना होगा। अगर दिल्ली के कुछ बेस्ट मीडिया कॉलेज (best online media college in Delhi)  की बात करें तो IIMC, Jamia, IAAN जैसे संस्थान हैं, जहां आप एडमिशन लेकर ना सिर्फ डिग्री और डिप्लोमा ले सकते हैं बल्कि ब्लॉगिंग की मूलभूत बातें भी समझ सकते हैं।

 

आपको अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं,

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

इआन