अब पूरी दुनिया एक महामारी से धीरे-धीरे उबर रही है। हाँ, ये सच है कि कई जगहों पर अलग-अलग स्ट्रेंस पाए जा रहे हैं लेकिन बंदिशों के हटते ही ट्रैवलर्स की एक बड़ी जमात अपने घरों से बाहर निकल चुकी है। वो घूम रहे हैं और साल भर से घर पर बैठे-बैठे जो बोर हो गए थे वे अपनी बोरियत मिटा रहे हैं। आज इस ब्लॉग में हम जानेंगे ट्रेवल ब्लॉगिंग के बारे में.. कौन होते हैं ट्रेवल ब्लोग्गेर्स और कैसे आप बन सकते हैं एक ट्रेवल ब्लॉगर।
◆एक मोबाइल या कैमरा
इन चीजों की मदद
से आप एक बेसिक शुरुआत कर सकते हैं।
ये तो रही बात कि ट्रेवल ब्लॉगर कौन होता है और आपको किन बेसिक इक्विपमेंट की आवश्यकता पड़ने वाली है। अब हम देखेंगे कि ट्रेवल ब्लॉगिंग की बेसिक चीजों को समझने के लिए हमें जिस डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यक पड़ने वाली है वो कहाँ से ग्रहण किया जा सकता है।
इन चीजों को समझने के लिए आपको किसी भी Best Media College से डिग्री/डिप्लोमा लेना होगा जहां वे आपके अंदर इन चीजों की समझ विकसित कर पाएं। इसके लिए आपको किसी मीडिया जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट (Best Media School) में दाखिला लेना होगा। अगर दिल्ली के कुछ बेस्ट मीडिया कॉलेज (best online media college in Delhi) की बात करें तो IIMC, Jamia, IAAN जैसे संस्थान हैं, जहां आप एडमिशन लेकर ना सिर्फ डिग्री और डिप्लोमा ले सकते हैं बल्कि ब्लॉगिंग की मूलभूत बातें भी समझ सकते हैं।
आपको अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं,
अफ़ज़ाल अशरफ कमाल
No comments:
Post a Comment