मोबाइल पत्रकारिता, इस नाम से आप वाकिफ ज़रूर होंगे। पिछले 3-4 सालों में इस टर्म ने जितनी ख्याति पायी है शायद ही किसी और टर्म ने पायी हो। मोबाइल पत्रकारिता का मतलब मोबाइल/स्मार्टफोन के माध्यम से की जाने वाली पत्रकारिता ही है। इसमें मोबाइल पर वीडियो शूट होता है, मोबाइल पर ही एडिट किया जाता है और मोबाइल के माध्यम से ही पब्लिश कर दिया जाता है। मोबाइल पत्रकारिता को ही मोबाइल जर्नलिज्म कहते हैं और इसी के लिए एक टर्म इस्तेमाल किया जाता है 'मोजो'।
आज इस ब्लॉग में जानेंगे कि मोबाइल पत्रकारितामें अपना भविष्य कैसे बनाया जा सकता है, दिल्ली में बेस्ट जर्नलिज्म कॉलेज (Best Journalism College in Delhi) कौन से हैं जिनसे पढ़ाई कर के आप डिग्री/डिप्लोमा ले सकते हैं और इसमें शुरुआत करते वक़्त आप कितनी तनख्वाह की अपेक्षा कर सकते हैं।
कब और कैसे करनी है शुरुआत?किसी भी चीज़ को शुरू करने का कोई तय समय नहीं होता है। आप कभी भी शुरुआत कर सकते हैं और कहने वाले कहते भी हैं कि 'जब जागो तभी सवेरा'। इसमें शुरुआत करने के लिए आपके पास 3 चीजें होनी ज़रूरी हैं:-
·
ट्राइपॉड
·
माइक (जो मोबाइल से कनेक्ट हो सके)
किसी भी बेस्ट मीडिया कॉलेज (Best Media College) से पढ़ाई पूरी होने के बाद आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं। बड़े चैनल्स जैसे NDTV, ETV Bharat इत्यादि मोजो पर ही निर्भर हैं। इन संस्थान में जब आप शुरुआत करेंगे तो आपकी शुतुआति तनख्वाह 18-23 हज़ार तक होगी जो आपके अनुभव के साथ बढ़ती जाएगी।
Afzaal
Ashraf Kamaal
No comments:
Post a Comment