Friday 5 March 2021

आज जानिये EDUCATION BEAT पत्रकारिता के बारे मे

आज इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि EDUCATION BEAT पत्रकारिता क्या होती है। कौन लिखता है शिक्षा जगत से जुड़ी ख़बरें। वे ख़बरें जो नौकरियों में भर्ती के बारे में होती हैं, वे खबरें जो एग्जाम से ठीक एक रात पहले स्ट्रेस फ्री रहने की सलाह दे रही होती हैं। वो ख़बरें जिनमें कई बार बताया जाता है कि परीक्षा कैसे दें, कहाँ एडमिशन लें, वे ख़बरें जो बताती है कि ये कॉलेज है बेहतर और इसमें ये हैं कमियां। आज इस ब्लॉग में हम इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे।

 


सबसे पहली और साफ़ बात तो ये कि EDUCATION BEAT पत्रकारिता की कोई अलग से पढाई नहीं होती है। यदि आप देश के किसी बेहतरीन मीडिया संस्थान से स्नातक, स्नातकोत्तर या डिप्लोमा इत्यादि के लिए पढ़ाई कर रहे हैं तो उसी दौरान आपको इसके बारे में भी बताया जाएगा। आपको ये बताया जाएगा कि EDUCATION BEAT पत्रकारिता कुछ और नहीं बल्कि शिक्षा और शिक्षा जगत से जुडी ख़बरों को आम लोगों तक आम भाषा में पहुँचाना ही EDUCATION BEAT पत्रकारिता है। इस क्षेत्र में जाने के लिए जो भी ज़रूरी स्किल्स होंगे वो आपको आपकी पढ़ाई के दौरान बताये जाएंगे। ना ही सिर्फ बताये जाएंगे बल्कि कुछ बेहतरीन मीडिया स्कूल तो क्लासेज में आर्टिकल लिखवा कर या रिपोर्टिंग के माध्यम से प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी करवाते हैं। इससे छात्र की बहुत हद तक मदद होती है।  इन प्रैक्टिकल सेशंस से ना सिर्फ ये पता चलता है कि खबरों को फ़िल्टर कैसे करते हैं बल्कि उन्हें अपना आत्मविश्वास हासिल करने में भी मदद होती है। 

 किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेते समय ध्यान रखें कि कॉलेज कैसा है, कॉलेज की फैकल्टी कैसी है और वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है। प्लेसमेंट का भी ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है। आइये आपको देश के कुछ बेस्ट मास कम्युनिकेशन संस्थानों (Top Best Mass media Institutes) के बारे में बताते हैं।

 भारतीय जन संचार संस्थान (Indian Institute of Mass Communication)

 इआन स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (IAAN School of Mass Communication)

 A.J.K. Mass Communication Research Centre (JMI)

 Xavier’s School of Communication

 .. इत्यादि।

 उपर्युक्य उल्लेखित कॉलेज आपको EDUCATION BEAT पत्रकारिता की दुनिया में जाने का मौका देंगे। वे आपको आपकी पढाई के दौरान इस क्षेत्र की बारीकियों को बेहद बारीकी से समझायेंगे। आपको एडमिशन से पहले बेहद ही सावधानी से कॉलेज का चयन करना होगा. कॉलेज के चयन के वक़्त इस बात का भी ध्यान रखिये कि उस कॉलेज के कितने अलुमिनी पहले से उस क्षेत्र में हैं. तो एडमिशन लेते समय इन ख़ास बातों का ख्याल रखे और देश के बेहतरीन मीडिया संस्थान(Best Media College) और बेहतरीन कोर्स में एडमिशन लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाइये।

 

All the Best

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN

No comments:

Post a Comment