Wednesday 13 May 2020

आपदा को अवसर में बदलिए, सही भविष्य चुनिए

पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, लगभग पूरी दुनिया अपने घरों में कैद है। कोरोना और तालाबन्दी की वजह से देशों की अर्थव्यवस्था को भी गहरा आघात लगा है। अर्थव्यवस्थाके चरमराने की वजह से कई सेक्टर में लोगों को नौकरियोंसे निकाला जा रहा है और बेरोजगारी दर में भी बड़ा इजाफा हुआ है। आज इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि यदि आप पत्रकारिता में अपना भविष्य सुनहरा देखना चाहते हैं तो इस तालाबन्दी का आप कैसे फायदा उठा सकते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको देश के कुछ प्रीमियर मास कम्युनिकेशन इंस्टीट्यूट्स (Premier Mass Communication Institutes) के बारे में भी बताएंगे जहां से आप डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर के एक अच्छे और सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।


इस लॉकआउट में आप किन चीजों पर ध्यान दे सकते हैं वे निम्नलिखित हैं:-

·         अच्छे मास कम्युनिकेशन इंस्टीट्यूट्स (Best Mass Communication Institute) के बारे में पता कीजिये
·         किताबें पढिये
·         लिखने का अभ्यास कीजिय
·         पत्रकारिता के क्षेत्र के अच्छे लोगों से सोशल मीडिया के जरिये जुड़ने की कोशिश कीजिये
·         अगर किसी प्रॉपर पत्रकारिता की बीट (जैसे:- राजनीति, मनोरंजन, खेल, खोजी पत्रकारिता इत्यादि) में रुचि हो तो उस क्षेत्र की खबर रखना शुरू कीजिए
·         रोजाना अखबार पढिये
...
इत्यादि.,
तो जब आप इन चीजों पर ध्यान देना शुरू कर देंगे और उसके बाद जब दिल्ली के किसी भी मास कम्युनिकेशन संस्थान (Best Mass Communication Institute of Delhi) में जाएंगे तो आपको बेसिक चीज़े समझने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा और आप बाकी छात्रों के मुकाबले अपनी रफ्तार को तेजी से पकड़ लेंगे। अपने कॉलेज का चयन करते वक़्त भी सतर्क रहें। अपना एडमिशन दिल्ली के किसी एक बेहतरीन मीडिया कॉलेज (One of the best media college in Delhi) में ही लें।  यदि आप किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान (Government Approved Media College) में एडमिशन लेते हैं तो ये सोने पर सुहागा होगा।

घर पर रहें, सुरक्षित रहें

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

इआन

No comments:

Post a Comment