हां, ये थोड़ा सा हास्यास्पद तो है कि जिस समय में पूरी दुनिया अपने घरों
में कैद है और टूरिज्म इंडस्ट्री अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर है उस समय में हम
ट्रेवल ब्लॉगिंग की बात कर रहे हैं पर ये रात कभी तो खत्म होगी और कभी तो सूरज
निकलेगा। जब सूरज निकलेगा तो हम सबकी ज़िंदगियां पहले जैसे ही पटरी पर लौट आएगी और
तब ट्रेवल ब्लॉगिंग में आप बेहद अच्छा कर सकते हैं। आज इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि
आपको एक सफल ट्रेवल ब्लॉगर बनने के लिए क्या-क्या चीजें चाहिए और अगर आप इसे
भविष्य के विकल्प ले तौर पर देख रहे हैं तो किस कॉलेज से डिग्री या डिप्लोमा लेना
आपके लिए फायदेमंद होगा।
कौन होता है ट्रेवल ब्लॉगर?
वो, जो एक जगह से दूसरे जगह जाते वक्त अपनी सारी प्रक्रियाओं को रिकॉर्ड कर और वीडियो के रूप में आपके समक्ष प्रस्तूत कर दे वो ट्रेवल ब्लॉगर कहलाता है। इस डॉक्यूमेंटेशन को लेखन भी ट्रेवल ब्लॉगिंग का ही हिस्सा है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिये की आप दिल्ली से मनाली गए और इस दौरान आपने सभी महत्वपूर्व चीजों को मोबाइल या कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया जैसे अपने सफर के शुरुआत का वक़्त, जगह, स्टेशन इत्यादि, रास्ते का अनुभव, पहुंचने के बाद होने वाले एक्सपेरिएंस और पूरे टूर का रिकॉर्डिंग हो। एक ट्रेवल ब्लॉग ऐसा होना चाहिए कि उसे देखने या पढ़ने वाले दर्शक को लगे कि उसने उल्लेखित जगह का पूरा दर्शन कर लिया। आपको ट्रेवल ब्लॉगर के तौर पर शुरुआत करने के लिए निम्नलिखित चीजें चाहिए ही होंगी:-
- एक मोबाइल या कैमरा
- सेल्फी स्टिक
- एक कॉलर माइक
- इन चीजों की मदद से आप एक बेसिक शुरुआत कर सकते हैं।
ये तो रही बात कि ट्रेवल ब्लॉगर कौन होता है और आपको किन
बेसिक इक्विपमेंट की आवश्यकता पड़ने वाली है। अब हम देखेंगे कि ट्रेवल ब्लॉगिंग की
बेसिक चीजों को समझने के लिए हमें जिस डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यक पड़ने वाली है
वो कहाँ से ग्रहण किया जा सकता है।
शुरू कैसे करना है?
इन चीजों को समझने के लिए आपको किसी भी Best Media College से डिग्री/डिप्लोमा लेना होगा जहां वे
आपके अंदर इन चीजों की समझ विकसित कर पाएं। इसके लिए आपको किसी मीडिया जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट (Media Journalism Institute) में
दाखिला लेना होगा। अगर दिल्ली के कुछ बेस्ट मीडिया कॉलेज (One of the best media college in Delhi) की बात
करें तो IIMC,
Jamia, IAAN जैसे
संस्थान हैं, जहां आप एडमिशन लेकर ना सिर्फ डिग्री
और डिप्लोमा ले सकते हैं बल्कि ब्लॉगिंग की मूलभूत बातें भी समझ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment