क्या आपने कभी न्यूज़ देखा है? आप एंकर के ग्लैमर
से कभी न कभी ज़रूर प्रभावित हुए होंगे? कभी-कभी आपको लगता होगा कि स्क्रिप्ट है यार? या कभी आप वॉइस ओवर की तारीफ करते नहीं
थकते होंगे? लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सब के
पीछे एक हाथ या एक दिमाग होता है और वो होता है न्यूज़ प्रोड्यूसर का। आज इस ब्लॉग
में हम आपको बताएंगे कि नई प्रोड्यूसर कौन होता है, आप एक बेस्ट मास कम्युनिकेशन कॉलेज (Best Mass Communication College) की तलाश करते वक़्त किन चीजों का ध्यान रख
सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात कि इस क्षेत्र में पैसे कितने मिलते हैं।
कौन होता है न्यूज़
प्रोड्यूसर?
न्यूज़ प्रोड्यूसर वो होता है जिसके जिम्मे एक पूरे बुलेटिन की ज़िम्मेदारी होती
है। प्रोग्राम कितने बजे से कितने बजे तक चलेगा, कब ब्रेक होगा, एंकर कब शुरू करेगा, कब वॉयसओवर चलेगा, इत्यादि। साथ ही साथ पैकेज तैयार करने से लेकर पैकेज एडिट
कराने तक कि ज़िम्मेदारी प्रोड्यूसर की ही होती है।
हाँ, ये बात है कि प्रोड्यूसरमें भी कई पद
होते हैं जैसे इंटर्न, असिस्टेंट प्रोड्यूसर, एसोसिएट प्रोड्यूसर, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर इत्यादि। इनका
काम प्राथमिकता के हिसाब से बनता होता बनता होता है।
कैसे करें शुरुआत? कॉलेज चुनते समय कौन सी सावधानी बरतें?
आपको इस क्षेत्र में किसी भी तरह का जॉब पाने के लिए डिग्री या डिप्लोमा धारण
करना होगा। कॉलेज चुनते समय ये ध्यान रखें कि आपका कॉलेज सरकारी मान्यता प्राप्त (Government Approved Media College) हो, कॉलेज सरकारी मान्यता प्राप्त होने से आपके डिग्री की
वैल्यू थोड़ी बढ़ जाती है। किसी भी बेस्ट मीडिया कॉलेज (Best Media College) में एडमिशन लेने के बाद आप पत्रकारिता के
मूल तत्वों को सीखना शुरू कर देते हैं।
कितनी होगी पहली
सैलरी?
पहली सैलरी से पहले आपको कहीं किसी संस्थान में इंटर्न के तौर पर अपनी सेवाएं
देनी होगी। कोई भी टॉप बेस्ट मीडिया कॉलेज (Top Best Media College) आपको आपकी पढ़ाई के दौरान ही इंटर्नशिप
दिलवा देते हैं जिससे आप पढ़ाई पूरी होने के साथ ही जॉब करने के योग्य हो जाते हैं।
इंटर्नशिप के दौरान कोई कोई संस्थान कुछ पैसे देते हैं। जब आप एक प्रोड्यूसर के
तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत करते हैं तब आपकी सैलरी 15-20 हज़ार होती है जो वक़्त के साथ साथ बढ़ती
जाती है। अभी के समय में सीनियर न्यूज़ प्रोड्यूसर्स लाखों में कमाते हैं।
No comments:
Post a Comment