Thursday 25 June 2020

क्या है 'मोजो', क्या आने वाला समय मोजो का ही है?

मोबाइल पत्रकारिता, इस नाम से आप वाकिफ ज़रूर होंगे। पिछले 3-4 सालों में इस टर्म ने जितनी ख्याति पायी है शायद ही किसी और टर्म ने पायी हो। मोबाइल पत्रकारिता का मतलब मोबाइल/स्मार्टफोन के माध्यम से की जाने वाली पत्रकारिता ही है। इसमें मोबाइल पर वीडियो शूट होता है, मोबाइल पर ही एडिट किया जाता है और मोबाइल के माध्यम से ही पब्लिश कर दिया जाता है। मोबाइल पत्रकारिता को ही मोबाइल जर्नलिज्म कहते हैं और इसी के लिए एक टर्म इस्तेमाल किया जाता है 'मोजो'।

आज इस ब्लॉग में जानेंगे कि मोबाइल पत्रकारिता में अपना भविष्य कैसे बनाया जा सकता है, दिल्ली में बेस्ट जर्नलिज्म कॉलेज (Best Journalism College in Delhi) कौन से हैं जिनसे पढ़ाई कर के आप डिग्री/डिप्लोमा ले सकते हैं और इसमें शुरुआत करते वक़्त आप कितनी तनख्वाह की अपेक्षा कर सकते हैं।


कब और कैसे करनी है शुरुआत?

किसी भी चीज़ को शुरू करने का कोई तय समय नहीं होता है। आप कभी भी शुरुआत कर सकते हैं और कहने वाले कहते भी हैं कि 'जब जागो तभी सवेरा'। इसमें शुरुआत करने के लिए आपके पास 3 चीजें होनी ज़रूरी हैं:-


स्मार्टफोन
ट्राइपॉड
माइक (जो मोबाइल से कनेक्ट हो सके)


तो बस इन तीन चीजों के साथ आप शुरुआत कर सकते हैं लेकिन आपको कब क्या पब्लिश करना है, कैमरेके सामने कैसे बोलना है, खबरों का चयन कैसे करना है इत्यादि समझना बेहद ज़रूरी होगा। बिना इसकी समझ के आप शुरुआत तो कर लेंगे लेकिन रेस में बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएंगे।


इन चीजों को समझने के लिए आपको कोई डिग्री/डिप्लोमा लेना होगा जहां वे आपके अंदर इन चीजों की समझ विकसित कर पाएं। इसके लिए आपको किसी मीडिया जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट (Media Journalism Institute) में दाखिला लेना होगा। अगर दिल्ली के कुछ बेस्ट मीडिया कॉलेज (One of the best media college in Delhi) की बात करें तो IIMC, Jamia, IAAN जैसे संस्थान हैं, जहां आप एडमिशन लेकर ना सिर्फ डिग्री और डिप्लोमा ले सकते हैं बल्कि पत्रकारिता की मूलभूत बातें भी समझ सकते हैं।


कितनी होगी पहली सैलरी?

किसी भी बेस्ट मीडिया कॉलेज (Best Media College) से पढ़ाई पूरी होने के बाद आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं। बड़े चैनल्स जैसे NDTV, ETV Bharat इत्यादि मोजो पर ही निर्भर हैं। इन संस्थान में जब आप शुरुआत करेंगे तो आपकी शुतुआति तनख्वाह 18-23 हज़ार तक होगी जो आपके अनुभव के साथ बढ़ती जाएगी।

घर पर रहें, स्वस्थ रहें


अफ़ज़ाल अशरफ कमाल
IAAN

No comments:

Post a Comment