Tuesday 27 October 2020

श्रद्धांजलि: आवाज़ की दुनिया का उभरता हुआ सितारा अब नहीं रहा

 एक मानव जीवन कितना अनिश्चित होता है ना। आज ज़िन्दगी रोशन है तो कल एक गहरा अंधकार चारो ओर घर कर लेता है। आज का दिन इयान परिवार के लिए ऐसे ही अंधकार का दिन है। गहरा अंधकार जिसके आगे सबकुछ धुंधला सा नजर आ रहा है।

                                            



हमारे परिवार का एक सदस्य, हमारा छात्र, हमारा साथी युवा हंसमुख पुष्पेश अब नहीं रहा।

अभी अभी ही तो उसने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दी थी हम तब भी उसके साथ खड़े थे। उस वक्त भी
 हमने इयान एल्युमिनी एसोसिएशन के साथ मिलकर पुष्पेश और उसके परिवार को मानसिक, 
आर्थिक और हर संभव सहायता की थी।

2005-08 बीजे बैच का पुष्पेश शायद हमारा पहला छात्र है जो कम उम्र में इस काल के गाल में समा गया है।
 हमारे लिए ये अत्यंत दुःख और अंधकार की घड़ी है।

यूं तो पुष्पेश ने कैंसर को मात देने के बाद अपना नाम अभय कर लिया था और अपनी मनमोहक आवाज़ में 
कविताओं को पढ़ते, गाते हुए फेसबुक पर दिख जाते थे। पुष्पेश आवाज़ की दुनिया के उभरते हुए सितारे थे। 
फीवर एफएम, बिग एफएम, रैंबो एफएम के साथ काम किया था।तुम्हारी आवाज़ हमेशा याद आयेगी पुष्पेश।

पूरा इयान परिवार पुष्पेश के परिवार की इस मुश्किल घड़ी में उसके साथ है।
 पुष्पेश को श्रद्धांजलि स्वरूप हमने कल कॉलेज को बंद रखने का निर्णय लिया है।

आप सभी से गुज़ारिश है कि आप भी पुष्पेश को अपने प्रार्थनाओं में याद रखिए।

IAAN Family

No comments:

Post a Comment