Thursday 5 November 2020

यदि इस सेशन में एडमिशन लेना है तो जल्दी कीजिये

 

एडमिशन का जो सिलसिला मार्च-अप्रैल से शुरू होकर अगस्त तक चलता था, वो फिलहाल अभी तक चल रहा है। देश के तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में एडमिशंस का अंतिम दौर चल रहा है। कोरोना ने शिक्षा के क्षेत्र को बुरी तरह से प्रभावित किया है। देश के बेस्ट मीडिया स्कूल (Best Media School) और बेस्ट मीडिया कॉलेज (Best Media College) यूँ तो ऑनलाइन क्लासेज चला रहे हैं लेकिन अब बच्चों का भी मन इसे भर चुका है। अब तो बच्चे भी इंतज़ार में हैं कि कब राज्य सरकारें कॉलेजों को खुलने के लिए हरी झंडी दें और कब ये कॉलेज की ओर दौड़ पड़ें।

 

बात नए सेशन और एडमिशन की करते हैं। वैसे तो यु.जी.सी. ने अपने नए अकादमिक कैलेंडर में ये साफ कर दिया था कि 1 नवंबर से नया सेशन शुरू हो जाना चाहिए और देश के बेस्ट ऑनलाइन मीडिया कॉलेज (Best Online Media College) ने ऑनलाइन सेशंस भी शुरू कर दिए हैं। बात जहाँ तक नए दाखिलों की है तो वो अभी तक हो रहें हैं। बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए कॉलेजेस ने ये फैसला लिया है। लेकिन हैडलाइन में हमने ऐसा क्यों कहा कि जल्दी कीजिये?, बताते हैं.

                                                    


दरअसल यु. जी. सी. के मुताबिक़ एडमिशन प्रोसीजर 30 अक्टूबर तक ख़त्म हो जाना ठा और 1 नवम्बर से नए सेशन कि शुरुआत होनी थी. जो सेशन नवम्बर में शुरू होगा उसके पहली सेमेस्टर परीक्षाएं मार्च में होंगी और दुसरे सेमीटर कि परीक्षाएं अगस्त में, लेकिन यदि अभी तक दाखिले पूरे नहीं होते हैं तो हो सकता है कि यु. जी. सी. को ये केलिन्डर अपडेट करना पड़े जिससे आप छात्रो को ही दिक्कत होगी.

 

अब चूँकि ये ब्लॉग मीडिया कॉलेज के बारे में है तो हम आपको दिल्ली के नई फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित इयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन के बारे में बताते हैं. इस कॉलेज ने Contact less Admission की व्यवस्था की है जिसमें आप बिना किसी व्यक्ति के कांटेक्ट में आये एडमिशन ले सकेंगे। वहीँ इयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन का ये भी कहना है कि उन्होंने कैंपस को पूरी तरह से कोरोना सिक्योर रखा है। कॉलेज में आने वाले हर व्यक्ति की पहले स्क्रीनिंग की जाती है तभी उसे परिसर में प्रवेश दिया जाता है।

 

तो इस मुश्किल वक़्त में आपका एक साल बर्बाद ना हो इसके लिए कॉलेजेस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।

 

 

आपको अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं

अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

इयान

No comments:

Post a Comment