Monday 9 November 2020

बिहार चुनाव के नतीजें आप तक कौन पहुंचा रहे हैं?

चुनावों का माहौल भारतवर्ष में एक उत्सव की तरह होता है। खासतौर पर बिहार का चुनाव तो बिल्कुल त्यौहार की तरह होता है। आज बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं और पल पल रुझान और बदलती तस्वीर आपको अपनी टीवी स्क्रीन पर दिख रही होगी। ये जनता, नेताओं के साथ साथ मीडिया इंडस्ट्री के लिए भी उत्सव सा माहौल होता है। जातिगत समीकरण, क्षेत्रीय दलों का असर, जनता के मुद्दों का एक बेहतरीन विश्लेषण आप कुछ चैनलों पर देख सकते हैं।

ये देखते वक्त एक सवाल तो आपके दिमाग में ज़रूर कौंधता होगा कि कौन होते हैं ये लोग, कैसे टीवी पर आते हैं ये लोग, इनको राजनीति के बारे में इतनी जानकारी कैसे है और चैनल इन लोगों को कैसे चुनते हैं।

आज इस मौके पर ब्लॉग के जरिए हम राजनीतिक पत्रकार और राजनीतिक पत्रकारिता को समझने की कोशिश करेंगे।

कुछ बेसिक स्किल्स को हम पॉइंटर्स के माध्यम से समझने की कोशिश करेंगे एक अच्छा रिपोर्टर बनने में हमारी सहायता करेगा।

अच्छी राजनितिक समझ

राजनितिक दलों का अच्छा ज्ञान

लोकतंत्र की समझ

अच्छे कनेक्शन्स

अच्छा कम्युनिकेशन स्किल

राजनैतिक इतिहास की बेसिक जानकारी

अंतरराष्ट्रीय राजनितिक मामलों का ज्ञान

जनप्रतिनिधियों के कार्यक्षेत्र की जानकारी         

कहाँ से शुरू करें?

सबसे पहले, आपको किसी भी सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता संस्थान में प्रवेश लेना होगा। कोई भी छात्र इन कौशलों में शुरू से दक्ष नहीं होता है। यह उस कॉलेज की जिम्मेदारी है जिसमें आप एडमिशन लेंगे। कॉलेज सबसे अच्छा मास कम्युनिकेशन कॉलेज (Best Journalism institute) होना चाहिए ताकि वे आपको रेडियो की मूल बातें सिखा सकें। कुछ सर्वश्रेष्ठ मास मीडिया संस्थान आपके अध्ययन के पूरा होने के बाद या आपके पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के दौरान भी इंटर्नशिप प्रदान करते हैं। इसलिए, अपने कॉलेज को चुनने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। तो, आइए हम दिल्ली के कुछ सर्वश्रेष्ठ जन संचार संस्थानों (Best Journalism college in Delhi) पर नज़र डालते हैं

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली

ईयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली 

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय, नॉएडा

मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली



मास कम्युनिकेशन में एडमिशन लेते समय, आपको सबसे अच्छा मीडिया कॉलेज (Online Media College in Delhi) चुनना होगा ताकि आपकी डिग्री योग्य हो। प्रवेश के लिए दिल्ली या भारत के बेस्ट मीडिया कॉलेजों (Best Media School) की खोज करते समय IAAN भी आपकी पसंद हो सकता है।

कितनी होगी सैलरी?

पत्रकारिता के क्षेत्र में सैलरी अनुभव पर निर्भर करती है। आप जब फ्रेशर के तौर पर इंडस्ट्री में जाएंगे तो आपको पहले Internship के नाम पर अपनी सेवाएं देनी होती हैं। ये पीरियड पूरा होने के बाद आपको आपके परफॉरमेंस के हिसाब से संस्थान नौकरी आफर करता है। शुरुआती समय में आपकी सैलरी 15,000 से 20,000 के बीच हो सकती है जो वक़्त के साथ साथ बढ़ती जाती है। 





अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं। 

 

No comments:

Post a Comment