Tuesday 16 March 2021

इस क्षेत्र में शुरुआती सैलरी 25 हज़ार तक होगी

 क्या आपकी रुचि फैशन की दुनिया में है?, क्या आपको लगता है कि फैशन के मामले में आप दूसरों से बेहतर जानते हैं?, क्या आप फैशन की दुनिया में आने वाले हर ट्रेंड पर नज़र रखते हैं?, क्या आपको हर सेलेब्रिटीज़ के फैशन सेंस के बारे सबकुछ पता होता है?, क्या हर ब्रांड्स के लेटेस्ट अप्डेट्स के बारे में पता होता है?,... अगर मेरे इन सवालों का जवाब आपके पास है और वोभी ठीक-ठीक और सटीक तो शायद आप फैशन जर्नलिज्म के लिए ही बने हैं।

फैशन के बारे में हर किसी को पता नहीं होता और जिन्हें पता भी होता है उन्हें आधा-अधूरा ही पता होता है। तो आइए सबसे पहले हम ये समझने की कोशिश करते हैं कि आखिरकार फैशन पत्रकारिता होती क्या है। दरअस्ल, फैशन जर्नलिज्म का मतलब फैशन की दुनिया की हर खबर से अप टू डेट रहना है। उन खबरों पर रिपोर्टिंग करना एक फैशन के पत्रकार का मूल कर्तव्य होता है।

एक फैशन जर्नलिस्ट के पास क्या-क्या कौशल होने चाहिए?

हर क्षेत्र के अपने कुछ न कुछ कौशल होते हैं जिनका होना उस क्षेत्र में काम कर रहे इंसान के पास होना ज़रूरी होता है। ठीक वैसे ही अगर आप फैशन की दुनिया में अपने भविष्य को उज्ज्वल होते हुए देखना चाहते हैं तो आपजे पास कुछ बेसिक स्किल्स होने चाहिए। आइये एक नज़र उन स्किल्स पर डालते हैं।

1) कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए

2) सोशल मीडिया की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए

3) कंप्यूटर का भी बेसिक ज्ञान होना ज़रूरी है

इत्यादि।

चिंता मत कीजिये। किसी के पास शुरू से ही ये स्किल्स नहीं होती हैं। यह उस कॉलेज की जिम्मेदारी है जिसमें आप अपने बोर्ड की परीक्षा के बाद अध्ययन करेंगे। कॉलेज एक अच्छा मास कम्युनिकेशन कॉलेज (Best Mass Communication College) होना चाहिए ताकि वे आपको फैशन पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों को पढ़ाने में सक्षम हों। कुछ सर्वश्रेष्ठ मास मीडिया संस्थान best mass media institutes आपके अध्ययन के पूरा होने के बाद या आपके पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के दौरान भी इंटर्नशिप प्रदान करते हैं। इसलिए, अपने कॉलेज को चुनने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। तो आइए, हम दिल्ली के कुछ बेहतरीन जनसंचार संस्थानों (best mass communication institutes in Delhi) पर नज़र डालते हैं: -

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली

ईयान स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली IAAN School Of Mass Communication

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय, नॉएडा

मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

सैलरी कितनी मिलती है?

किसी भी चीज़ के बारे में जानते समय दिमाग में जो सबसे पहला सवाल उभरता है वो तनख्वाह का ही होता है वैसे तो मास कम्युनिकेशन का क्षेत्र बहुत पैसा देने वाला नहीं है लेकिन अगर आपको एक बार अच्छी शुरुआत मिल जाये तो आगे आप अच्छा कर सकते हैं। शुरुआत में लगभग 25 हज़ार तक कि तनख्वाह मिलती है और आगे आप अपने अनुभव के हिसाब से अच्छी तनख्वाह भी पाते है।

तो ये थे कुछ संस्थान और फैशन पत्रकारिता के स्किल्स और इसमें मिलने वाली तनख्वाह। कल आएंगे एक नए ब्लॉग के साथ।

आपको आपके अग्रिम भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

Afzaal Ashraf Kamaal

IAAN

No comments:

Post a Comment