Wednesday 31 March 2021

अगर पहली बार कहीं इंटरव्यू देने जा रहें है तो इस लेख को ज़रूर पढ़ें

 मैं कई ऐसे लोगों को निजी तौर पर जानता हूं जो लिखित परीक्षाओं में तो आसानी से अच्छे अंक प्राप्त कर पास हो जाते हैं लेकिन बात जब फेस टू फेस इंटरव्यू/साक्षात्कार की आती है तब वो कहीं पीछे छूट जाते हैं। आज इस ब्लॉग में हम ये समझेंगे कि किसी साक्षात्कार से पहले खुद को कैसे तैयार किया जाता है, क्या महत्वपूर्ण बिंदु होते हैं जिन्हें कवर करना आवश्यक होता है। आगे हम कुछ चीजों को बिंदुवार ढंग से भी समझेंगे।

 


अब चूंकि ये ब्लॉग मीडिया कॉलेज (Best Media College) और मीडिया के छात्रों को समर्पित है तो हम खास तौर पर मीडिया के छात्रों और मीडिया (Best Mass Communication Institute) में होने वाले इंटरव्यूज को ध्यान में रखेंगे।

 

इंटरव्यू कैसे होगा और कितने राउंड का होगा ये उस संस्थान पर निर्भर करता है जहां आप साक्षात्कार के लिए जा रहे हैं। कई जगहों पर एक ही राउंड में उम्मीदवार को सिलेक्शन फाइनल कर लिया जाता है वहीं कुछ जगहों पर इसे फाइनल करने में 3 से 5 राउंड भी लग जाते हैं।

 

 

इंटरव्यू कितने भी राउंड का हो आगे लिखी हुई बातें अगर आप ध्यान में रखते हैं तो रास्ता आपके लिए आसान हो जाता है। हां, ये बात है कि आपकी बुद्धि, ज्ञान, पर्सनैलिटी पर बहुत कुछ निर्भर करता है लेकिन कुछ चीजों पर हम ध्यान देकर उन्हें सुधार सकते हैं।।

 वैसे तो जिस भी मीडिया कॉलेज (Best Media School) से आप पढ़ के निकलेंगे वे आपको ये चीजें प्रैक्टिस के साथ बताएंगे। दिल्ली के ही IAAN School of Mass Communication में तो हर बच्चे का मॉक इंटरव्यू कंडक्ट कराया जाता है और उसके बाद उन बच्चों को उनके स्ट्रॉन्ग और वीक पॉइंट्स से अवगत कराया जाता है। इस संस्थान में पोर्टफोलियो हर छात्र का पोर्टफोलियो भी बनवाया जाता है। हम 'पोर्टफोलियो क्या है और इसे कैसे बनाते हैं' पर अगले ब्लॉग में चर्चा करेंगे।एक इंटरव्यू में जाने से पहले आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए:

 ड्रेस फॉर्मल हो

आपको उस पद के बारे में पर्याप्त जानकारी हो

करंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़

जिस संस्थान में आप जा रहे हैं उसके बारे में अच्छी जानकारी हो

कॉन्फिडें

जो पढ़ाई आपने की है उसके बारे में विस्तृत जानकारी

 अगर आप इन चीज़ों का ध्यान रखते हैं तो आपके सेलेक्ट हो जाने की सम्भावनाओं में इजाफा हो जाता है। 

 

 

आपको भविष्य के लिए शुभकामना

 अफ़ज़ाल अशरफ कमाल

 

IAAN

No comments:

Post a Comment