Wednesday, 25 March 2020

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच छात्रों के अपनाने योग्य अहम बातें


कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और देश ही नहीं पूरी दुनिया अपने घरों में कैद है। सबसे पहले तो हम भी आपको ये सलाह देंगे कि आने वाले कुछ दिन अपने घरों में ही रहिये। प्रधानमंत्री की भाषा में कहें तो अपने घर के आगे एक लक्ष्मण रेखा खींच दीजिये और ये तय कर लीजिए कि उस रेखा को पार नहीं करना है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि इस लॉकडाउन के दौरान आप क्या-क्या कर सकते हैं।


 1. किताबें पढ़िए
पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। हम जितना पढ़ते हैं उतना ही सीखते हैं। तो इस दौरान हमें खूब पढ़ना चाहिए। किताबें किसी भी तरह की हो सकती हैं। हिंदी उपान्यास, इंग्लिश नॉवेल, बायोग्राफी या वो किताब जिसे शायद आप सबसे कम पसंद करते हैं, आपके सिलेबस या कोर्स की किताब। देश के जाने-माने एंकर रविश कुमार हमेशा एक भावी पत्रकार को रोजाना कम से कम किसी भी किताब के 50 पन्ने पढ़ने की सलाह देते हैं। 

2. वेब सीरीज देखिए
वेब सीरीज की दुनिया में आजकल बहुत अच्छा काम हो रहा है। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफार्म अच्छा काम तो कर ही रहे थे अब वूट ने भी अच्छा काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज में वूट पर आयी अरशद वारसी और शारिब हाशमी की 'असुर' और हॉटस्टार पर आई 'स्पेशल ऑप्स' मस्ट वाच हैं। बाकी रिकमेंडेशन के लिए तो मैं हूँ ही। जहां ढूंढेंगे मिल जाऊंगा, अंतिम लाइन में नाम भी है।

3. लिखना शुरू कीजिए
अगर आप पहले से लिखते हैं तो अच्छा और अगर नहीं लिखते हैं तो बस आज से कम से कम 1 घन्टे अपने लिखने पर दीजिये। एक पत्रकार ले लिए लिखना बेहद अहम होता है। अगर आप पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहें हैं या आगे भविष्य में इस क्षेत्र में आने की सोच रहे हैं तो बस आज से लिखने पर भी ध्यान देना शुरू कर दीजिए।

4. ऑनलाइन पढ़िए
यकीन मानिए, इस लॉकडाउन के समय में आपको घर पर मोबाइल हाथ में लिए रहने पर डांट नहीं सुननी पड़ेगी। तो मोबाइल उठाइये और ज्ञान वाले वीडियोस देख डालिये। ज्ञान का मतलब ज्ञान ही है। byju's, और UnAcademy जैसे प्लेटफॉर्म्स ने अपना बहुत कंटेंट फ्री कर दिया है और बाकी आपका हमेशा का साथी यूट्यूब तो है ही।

कुछ कॉलेजेस भी इस लॉकडाउन के समय में अच्छा काम कर रहे हैं। दिल्ली के बेस्ट मास कम्युनिकेशन कॉलेजेस (Best Mass Media Institutes in Delhi) में एक IAAN School of Mass Communication ने अपनी पूरी शिक्षा ऑनलाइन कर दी है। दिल्ली के मास कम्युनिकेशन कॉलेज में शायद IAAN (Top best  Mass Communication College)  अकेला ऐसा कॉलेज है। इसके लिए Makhanlal Chaturvedi विश्विद्यालय से इसके लिए प्रॉपर इज़ाज़त भी ली गयी है। डोंट वरी, अगर आपका कॉलेज ऑनलाइन शिक्षा की ओर काम नहीं कर रहा है तो भी कोई बात नहीं। जस्ट चिल एंड ब्लॉग पढ़िए। घर में रहिये और बस घर में ही रहिये।

धन्यवाद 
अफ़ज़ाल अशरफ कमाल 
इयान 

No comments:

Post a Comment